छत्तीसगढ़

CG Train Cancelled : सावन में रेल यात्रियों को लगा जोरदार झटका, रेलवे ने रद्द की 22 एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनें, कुछ के बदले रूट, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। बिलासपुर रेल मंडल के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरकनेक्टिंग का कार्य किए जाने और रायगढ़– झारसुगुड़ा क्षेत्र में तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य किए जाने का हवाला देकर 22 एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। चार ट्रेन अपने गंतव्य से पहले ही बीच में समाप्त हो जाएंगे।

रेलवे ने बताया है कि बिलासपुर– झारसगुड़ा तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे भविष्य में यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। यह एक रेल मार्ग है जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे यात्री ट्रेनों की समयबद्धता और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

रेलवे के अनुसार इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से झारसगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन 206 किलोमीटर नई रेल लाइन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 130 किलोमीटर से अधिक की कमीशनिंग किया जा रहा है। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन में जोड़ने का यह कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक विभिन्न तिथियां में किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

रद्द होने वाली गाडियां:-

एक्सप्रेस गाडियां:-

01. 23 से 26 अगस्त, 2025 तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

02. 24 से 27 अगस्त, 2025 तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03. 23 अगस्त, 2025 को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04. 25 अगस्त, 2025 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05. 22 अगस्त, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06. 24 अगस्त, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. 25 अगस्त, 2025 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08. 27 अगस्त, 2025 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09. 27 अगस्त, 2025 को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10. 30 अगस्त, 2025 को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11. 23 अगस्त, 2025 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. 24 अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. 27 अगस्त, 2025 को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14. 29 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15. 27 अगस्त, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. 29 अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. 22 अगस्त, 2025 को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. 25 अगस्त, 2025 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19.21 अगस्त, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

20. 24 अगस्त, 2025 को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

21. 23, 25 एवं 26 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

22. 25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

पैसेंजर गाड़ी :-

01. 24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

02. 24 से 27 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

03. 24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

04. 23 से 26 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

01. 23 अगस्त, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी ।

02.25 अगस्त, 2025 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

01. 24 से 27 अगस्त, 2025 तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया– झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी । 02. 23, 25 एवं 26 अगस्त, 2025 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।

03. 25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।

Related Articles

Back to top button