भोथीडीह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना रायपुर ये टीम रही रनरअप ये चार टीम सेमीफइनल से हुई बाहर इस जनप्रतिनिधि की उपस्थिति नें बांधा समां जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पहला संस्करण मस्तूरी के भोथीडीह में बॉयज क्लब क्रिकेट कमेटी के तत्वाधान में विगत 21 दिनों से चल रहें क्रिकेट के महाकुम्भ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बीते रविवार दिनांक 5 जनवरी को खेला गया जहाँ बरेला और रायपुर की टीमों नें अपने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था फाइनल मुकाबले में बरेला नें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 67 रन बनाएं वही आसान से टारगेट का पीछा करते हुए रायपुर नें इस मैच को 10.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 1 लाख नगदी इनाम के साथ चमचमाती ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा कर लिया वही बरेला की टीम को सेकंड प्राइज 51000 नगद और ट्रॉफी दी गई इससे पहले सेमी फाइनल में रायपुर नें रायगढ़ को तो बरेला नें लिमतरा को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था बता दे पुरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले रायपुर टीम के खिलाडी शहजाद अहमद को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के रूप में चुना गया वही गोल्डी शाहा को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया मालूम हो की प्रथम पुरुस्कार 1 लाख रुपए उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी नितेश सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया था वही द्वितीय 51000 हजार रखा गया था इसके अलावा मैन ऑफ़ द मैच फाइनल में 3100 रूपए व कप मैन ऑफ़ द सीरीज 5100 रुपए व कप रखा गया था.
कमिटी ग्रामीणों व खिलाडियों नें किया उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर का आत्मीय स्वागत
वैसे तो उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हैँ इन्होने छोटी उम्र में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की हैँ पर पुरे टूनामेंट में जब जब ग्राउंड पर पहुंचे तब तब नितेश भैया जिंदाबाद की शोर सभी दर्शकों को सुनने जरूर मिली इनकी दीवानगी यहाँ देखते ही बनती हैँ जब जनपद उपाध्यक्ष फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तो जमकर पटाखे फोड़े गए और मंच में उपस्थित सभी नें उनका फूल माला से स्वागत किया कमिटी का एक मुख्य सदस्य बताता हैँ कि टूर्नामेंट में कुछ अर्चन आ रही थी तब उन लोगो नें पुरे आयोजन को केंसल करने की बात सोच ली थी तब कमिटी के कुछ सदस्य उपाध्यक्ष नितेश सिंह के पास गए और समस्या बताई तब उपाध्यक्ष नें उनको कहाँ आप लोग आयोजन कराओ बाकी सब मेरे पे छोड़ दो तब कमिटी वालों नें पुरे विस्वास के साथ आयोजन को कराया मतलब कमिटी वाले हमें ये बता रहें थे की उपाध्यक्ष उनके हर दुख और सुख में साथ खड़े रहते हैँ इस बात से उनका विस्वास बढ़ा और शानदार तरीके से समाप्त भी हुआ गाँव के ही कुछ युवा बताते हैँ कि गाँव के बुजुर्ग नवजवान दाई दीदी बहने कहते हैँ की किसी भी परिस्थिति में नितेश सिंह का साथ नहीं छोड़ेंगे।