CG – छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय आमसभा सम्पन्न, राजेश चटर्जी निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए…

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय आमसभा सम्पन्न
राजेश चटर्जी निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय आमसभा का भव्य आयोजन दुर्ग जिले के भिलाई स्थित विवेकानंद हॉल, स्मृति नगर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।जिसके पश्चात दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं होने के पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार नामांकन स्वीकार किए गए।
प्रदेश भर से पधारे जिला अध्यक्षों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत संगठन की एकता एवं प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से प्रांतीय पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया। प्रांताध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्रमुख महामंत्री, महामंत्री,कोषाध्यक्ष पद पर एकल आवेदन प्राप्त होने के कारण सम्पूर्ण निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
प्रांताध्यक्ष पद पर राजेश चटर्जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह(दद्दा), उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर चन्द्राकर एवं चंद्रभान सिंह निर्मलकर,प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे,महामंत्री आकाश राय,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्राकर निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रांतीय प्रबंधकारिणी के गठन हेतु शेष पदाधिकारियों का मनोनयन का अधिकार आमसहमति से नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिया गया। निर्वाचन अधिकारी द्वय श्री दीपक चौधरी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ बी के दास ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष(उप प्रांताध्यक्ष) राजेन्द्र सिंह (दद्दा) ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा है कि प्रांतीय प्रबंधकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन होना संगठन के भीतर आपसी समन्वय, विश्वास एवं एकजुटता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
आम सभा में प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2024-25 प्रस्तुत किया,जिसका अनुमोदन आमसभा में किया गया।
आमसभा में सरगुजा से मोहम्मद सुल्तान आज़ाद,संजय त्रिपाठी, कोरिया से राजेन्द्र सिंह दद्दा, के आर देशमुख, पवन कुमार कामड़े, जीवन लाल चन्द्राकर, दिग्विजय सिरमौर, डॉ संगीता चन्द्राकर,राधेश्याम साहू,पी आर झाड़े, खेमराज सिंह,अरुण ध्रुवे, रविन्द्र सिंह पोर्ते,जॉय चक्रवर्ती, राकेश साहू, देवेंद्र बंछोर,के के धुरंधर,महेंद्र वर्मा,बलदाऊ सिंह पटेल,रामकुमार डड़सेना, अविनाश तिवारी, बिहारी लाल शर्मा,पवन सिंह, देवमणि साहू,नीलम सोनी,बस्तर से आर. डी. तिवारी, भानुशंकर नागराज,चेतन राम जैन,डॉ.अखिलेश त्रिपाठी, मुंगेली से श्री रामकृष्ण वैष्णव,विक्रम सिंह ठाकुर,देश बंधु शर्मा,नरोत्तम दस मांडले, सहित समस्त जिलों के प्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। आमसभा को प्रत्येक जिला के प्रमुख पदाधिकारियों ने खुलकर विचार रखा। समापन अवसर पर सभी वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं संगठन की भावी दिशा के प्रति उत्साह प्रकट करते हुए कहा—“हमारा संगठन ही हमारा परिवार है।”
जय घोष एवं तालियों की गूंज के साथ सभा का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री आर डी तिवारी,जिला अध्यक्ष जगदलपुर डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी एवं प्रांतीय प्रवक्ता विधु शेखर झा ने दी।