छत्तीसगढ़

CG – कुकुर्दीकेरा में 24 घंटे रामायण का आयोजन गाँव में भक्ति मय हुआ माहौल सरपंच शत्रुहण पटेल नें आयोजन को लेकर कही ये बात पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा में ज़ब से शत्रुहण पटेल सरपंच का पदभार संभाले हैं तब से लेकर यहाँ माहौल शांत और शानदार हो गया हैं और बीच बीच में नए नए कार्यक्रम कराए जा रहें हैं जहां गाँव के लोंग भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहें हैं इसी कड़ी में कुकुर्दीकेरा के पटेल मोहल्ले में 24 घंटे का रामायण आयोजन कराया जा रहा हैं जो शनिवार शाम को शुरू होकर अगले दिन शाम तक चलेगा जिसमे भाग लेने वाले सभी मानस मण्डलियों को सांत्वना पुरुस्कार दिया जाएगा सरपंच शत्रुहण पटेल बताते हैं कि घट-घट में राम बसे हैं। इसी तर्ज पर इन दिनों हमारे गाँव में श्वास श्वास में राम नाम को जीवंत किया जा रहा है। रामस्नेही संप्रदाय के संत जिस रामजी राम के अभिवादन के लिए प्रसिद्ध है उसी नाम की अविरल थारा 24 घंटे से गाँव में बहाई जा रही है।

बताते हैं कुकुर्दीकला में 24 घंटे राम नाम जाप की शुरुआत हो चुकी हैं जो सालों से इसी महीने शत्रुहण पटेल के नेतृत्व में समाज के सभी लोगों की सहयोग से कराया जा रहा है। राम नाम की ये संख्या उन संतों की है जो 24 घंटे के लिए बिठाई गद्दी पर बिराजित संतों द्वारा की जाती है, इनके साथ जो श्रद्धालु बैठकर राम नाम जाप करते हैं उनको जोड़ दें तो संख्या चार गुणा हो जाएगी। पूरे क्षेत्र में दिन हो या रात राम नाम की गूंज से वातावरण अयोध्या सा नजर अने लगा है। महाराज बताते हैं कि एक संत 2 घंटे में श्वास से श्वास 21 हजार 600 बार राम नाम जाप करता है।

Related Articles

Back to top button