प्रशस्ति पत्र और मेडल से उत्कृष्ट कार्य के लिए रामप्यारी हुई सम्मानित…
नयाभारत कोरबा चाकाबुडा “बिहान योजना” के अंतर्गत समाज में उत्कृष्ट योगदान और सराहनीय कार्य के लिए रामप्यारी को कटघोरा जनपद में प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी कड़ी मेहनत, आत्मनिर्भरता की मिसाल और समुदाय के सशक्तिकरण में विशेष योगदान के लिए दिया गया।
समारोह में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं योजना से जुड़े प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। रामप्यारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने महिलाओं के उत्थान और स्वावलंबन पर जोर देते हुए सभी से योजना से जुड़ने की अपील की।”बिहान योजना” छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और राम प्यारी जैसी महिलाओं की सफलता इस योजना की सफलता को दर्शाती है।