छत्तीसगढ़

तीजा तिहार तीज मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ी परंपराओं की झलक, रश्मि विजय शर्मा बोलीं – लोक परंपराएं हमारी पहचान हैं

कवर्धा/छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति और नारी गरिमा के प्रतीक पर्व तीजा तिहार के अवसर पर मंगलवार को विधायक कार्यालय, कवर्धा में तीजा तिहार तीज मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि विजय शर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रश्मि शर्मा ने कहा, तीजा तिहार केवल पर्व नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है। हमारी लोक परंपराएं हमारी पहचान हैं,इन्हें सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें इन्हें अगली पीढ़ियों तक भावनात्मक जुड़ाव के साथ पहुंचाना होगा।

कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा, पार्टी पदाधिकारी, और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितियों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सविता ठाकुर, जिला मंत्री नीतू शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष दसारी ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीर सिंह पटेल, जिला सभापति सदस्य सुमित्रा विजय पटेल, तथा जनपद अध्यक्ष सुषमा गणपत बघेल शामिल रहीं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोकधुनों पर महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए और खो-खो, कबड्डी, खुर्सी दौड़ जैसे खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से आयोजन स्थल पूरी तरह से उत्सवी रंगों से सराबोर रहा।

श्रीमती रश्मि शर्मा की ओर से उपस्थित सभी महिलाओं को साड़ी और उपहार वितरित किए गए, साथ ही चाय-नाश्ते की भी समुचित व्यवस्था रही।

कार्यक्रम में महिलाओं ने मिलन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें सामाजिक मंच देते हैं और परंपराओं को जीवंत रखते हैं। विधायक कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की मधुर गूंज पूरे दिन भर सुनाई देती रही।

Related Articles

Back to top button