CG – फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, तभी पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ…..इस हाल में मिली 21 लड़के-लड़कियां……

रायपुर। रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा थाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में स्थित एक फार्महाउस में चोरी-छिपे नशे की पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा थाना पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और देर रात फार्महाउस पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान फार्महाउस में मौजूद युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए। मौके पर शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पार्टी पूरी तरह से अवैध तरीके से आयोजित की गई थी और इसमें नशे का खुलेआम सेवन किया जा रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ की गई और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।



