छत्तीसगढ़

CG – बस्तर को जोड़ने रावघाट – जगदलपुर (140 कि मी) नई रेल लाईन परियोजना को मिली स्वीकृति : बस्तर सांसद की मेहनत ला रही रंग, डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़- बस्तर के हो रहा कायाकल्प…

बस्तर सांसद की मेहनत ला रही रंग, डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़- बस्तर के हो रहा कायाकल्प

बस्तर को जोड़ने रावघाट – जगदलपुर (140 कि मी) नई रेल लाईन परियोजना को मिली स्वीकृति

जगदलपुर। रेल मंत्रालय ने रावघाट – जगदलपुर नई रेल लाईन ( 140 कि मी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। यह परियोजना पर 3513.11 करोड़ रु खर्च होगी जिसका वहन केंद्रीय सरकार करेगीं।

केंद्र सरकार से मिली इस स्वीकृति हेतु बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री आदरणीय अश्वनी वैष्णव सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है।

सांसद महेश कश्यप ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर वासियो के हित मे सदैव डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली में बैठकर बस्तर वासियो के रेल के लिए प्रधानमंत्री जी चिंता कर रहे है।

लगातार मेरी ओर से बस्तर के अनेको विकास कार्यो के लिए केंद्र व राज्य सरकार को जानकारी प्रदान की जा रही हैं। जिस ओर सरकार कार्य कर रही हैं। जिसका परिणाम है कि केंद्र सरकार ने नई रावघाट – जगदलपुर रेल लाईन परियोजना की स्वीकृति प्रदान की हैं। जल्द ही बस्तर संभाग के अनेको ऐसे अंदरूनी क्षेत्रो में भी रेल की बहार आएगी। यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button