छत्तीसगढ़

CG – पेण्ड्री स्थित सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में निःशुल्क रक्तदान शिविर 68 यूनिट रक्त संग्रहित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स,पेंड्री मस्तूरी,बिलासपुर द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर समाज सेवा की भावना के साथ मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 2025 के विश्व रक्तदाता दिवस की थीम “रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं” है। इस थीम का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्त दाताओं के अमूल्य योगदान को धन्यवाद देना, नियमित व सुरक्षित रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।

इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर की विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम ने शिविर की सम्पूर्ण प्रक्रिया का संचालन किया। उन्होंने रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन की सफलता में संस्था के डायरेक्टर महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम में नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. पी. महेंद्र वर्मन, वाइस प्रिंसिपल आर. सेंखाथिर सेल्वी, आईटीआई प्रिंसिपल एवं फार्मेसी प्रभारी सुनील प्रजापति, आईक्यूएसी समन्वयक राम खिलावन साहू, यूजी प्रभारी सुरेंद्र साहू एवं लेखा अधिकारी सीताराम सोनी की सक्रिय उपस्थिति रही। संस्थान के डायरेक्टर ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है और यह किसी भी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का सबसे सरल और श्रेष्ठ माध्यम है।” साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक और मानवीय सेवाभाव से जुड़े आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।

संस्थान के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्य, नर्सिंग, फार्मेसी, शिक्षा विभाग, यूजी एवं आईटीआई के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में कुल 68 यूनिट रक्तदान किया गया, जो बिलासपुर क्षेत्र में आयोजित रक्तदान शिविरों में एक सराहनीय उपलब्धि है।

Related Articles

Back to top button