छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 सदस्य के लिए कांग्रेस से दावेदारी के लिए रीना साहु ने जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ललित विश्वकर्मा को सौपे आवेदन

बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस पार्टी के लिए दावेदारी आवेदन पत्र ललित विश्वकर्मा जिला महामंत्री को आवेदन सोपे

श्रीमति रीना साहू पति उमेश कुमार साहू ग्राम सिंघौरी, पोस्ट सलधा, तहसील – बेरला, जिला – बेमेतरा (छ.ग) का निवासी है रीना साहु ने कहा की कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर रही हूँ, विगत 40 वर्षो से मेरा परिवार पार्टी संगठन के विचारधारा से साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। जो कि जनपद पंचायत बेरला, ग्राम सिंघौरी (अ.पि.व. महिला) में कांग्रेस से जनपद प्रत्याशी अधिकृत के लिए जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ललित विश्वकर्मा को आवेदन पत्र सौंपे…रीना साहु ने आगे बोले की पार्टी संगठन के विचारधारा के प्रति पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से सदैव कार्य रहूंगी

Related Articles

Back to top button