अन्य ख़बरें

सरगुजा की रेखा सिंह मिसेज छत्तीसगढ़ के बाद बनीं ‘मिसेज रॉयल फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2K25

2k25 Rekha Singh of Surguja becomes 'Mrs. Royal Face of Chhattisgarh 2K25' after Mrs. Chhattisgarh


सरगुजा सितेश सिरदार:-छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम एक बार फिर देखने को मिला जब 5 फरवरी 2025 को ‘रॉयल फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2K25’का आयोजन हुआ। संस्कार मैरिज रिजॉर्ट में NA प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इस भव्य फैशन शो में लगभग 45 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। शो की आयोजक नजमा बेगम और निर्देशक नफीसा ने इस आयोजन को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था ‘मिसेज रॉयल फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2K25’ का खिताब, जिसे कुंवरपुर पोस्ट लखनपुर की रेखा सिंह ने अपने नाम किया। रेखा सिंह ने न केवल यह प्रतिष्ठित खिताब जीता, बल्कि उन्हें ‘मिसेज बिलासपुर 2025’ का ताज भी पहनाया गया।

रेखा सिंह ने अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा है। इससे पहले, वह जनवरी में मिसेज छत्तीसगढ़’* का खिताब भी जीत चुकी हैं। मॉडलिंग में गहरी रुचि रखने वाली रेखा सिंह ने शादी के बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने पति के अटूट समर्थन का लाभ उठाया। उन्होंने न केवल अपने परिवार का नाम गर्व से ऊंचा किया, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान भी बढ़ाया है।रेखा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को दिया, जो हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अपने सपनों को पूरा कर पा रही हूं। यह मेरे परिवार और पति के समर्थन के बिना संभव नहीं था।”

‘रॉयल फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2K25’केवल एक फैशन शो नहीं था, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आधुनिकता का प्रतीक भी बना। यह आयोजन प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और फैशन के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। रेखा सिंह की जीत से यह साबित होता है कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं, बशर्ते उन्हें सही समर्थन और प्रोत्साहन मिले।

कार्यक्रम के आयोजकों, नजमा बेगम और नफीसा, ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी मेहनत और दृष्टि का प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को एक ऐसा मंच दिया, जहां वे अपनी क्षमताओं को दिखा सकें और नए अवसरों की ओर बढ़ सकें। रेखा सिंह की इस सफलता ने उन्हें छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिलाओं की सूची में शामिल कर दिया है। हमारी टीम उनकी इस जीत के लिए उन्हें बधाई देती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

Related Articles

Back to top button