बाॅंकीमोंगरा में गणतंत्र दिवस को पुरे उत्साह के साथ मनाया गया,अनेक जगहों पे हुआ शान से लहराया तिरंगा साथ में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम….

नयाभारत बाॅंकीमोंगरा पूरे भारत देश में 77वा गणतंत्र दिवस का महापर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में जिले के बाॅंकीमोंगरा में इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर अलग ही नजारा रहा। अनेक स्थानों पर शान से तिरंगा फहराया गया।

प्रेस क्लब बाॅंकीमोंगरा में हुआ ध्वजारोहण
बाॅंकीमोंगरा के प्रेस क्लब पारंगण में गणतंत्र दिवस की धूम रही सुबह 09 बजे प्रेस क्लब बाॅंकीमोंगरा के सदस्यों द्वारा क्लब परिसर में ध्वजारोहण किया गया।

मुख्य चौक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फहराया तिरंगा
बाॅंकीमोंगरा के मुख्य चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया,पार्टी कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

थाना परिसर में फहराया गया तिरंगा और दी गई सलामी

बाॅंकीमोंगरा थाना परिसर में भी वर्तमान प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ में तिरंगे के सम्मान पुलिस के जवानों द्वारा शस्त्र सम्मान दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र सहित विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
क्षेत्र के विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केंद्र में भी गणतंत्र दिवस की धूम दिखी छात्र छात्रों में अलग उमंग थी, सरस्वती शिशु मंदिर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष बाॅंकीमोंगरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी शान से फहराया तिरंगा,बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रेस्ट हाउस चौक में भी वरिष्ठ नागरिक एवं वार्ड वासियों ने किया ध्वजारोहण
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाॅंकीमोंगरा के रेस्ट हाउस चौक में भी वरिष्ठ नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं कुदरीपारा वार्ड वासियों के द्वारा बड़ी धूम धाम से तिरंगा फहराया गया।
नवगठित नगर पालिक परिषद बाॅंकीमोंगरा के द्वारा भी गजरा खेल मैदान में किया गया भव्य आयोजन

नवगठित नगर पालिक परिषद बाॅंकीमोंगरा द्वारा भी 77वे गणतंत दिवस के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी गई,गजरा स्थित खेल मैदान में पूरी तैयारियां परिषद द्वारा की गई थी जिसमें नगर के अनेक विद्यालयों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्षा सोनी कुमारी झा एवं सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने ध्वजारोहण कर सलामी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई,जिसमें वीर जवानों की गाथाएं, छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोककला की झलक , देशभक्ति, आपरेशन सिंदूर,पंथी नृत्य जैसे अनेक कार्यक्रम हुऐ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान चयन कर पुरस्कृत किया गया। पी.एम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालय बाॅंकीमोंगरा के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें 15001/- नगद एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

इस अवसर पर देश के सेवा कर चुके क्षेत्र के निवासरत फौजियों को साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही सफ़ाई मित्र,पालिका के कर्मचारियों चिकित्सा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक समितियों एवं सफ़ाई कर्मियों के सुपरवाइजरों को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया।

प्रथम बार हुई ऐसी भव्य आयोजन ने नगर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,लोगो में देश भक्ति का अलग ही जज़्ब नजर आया। नगरवासियों में काफी उत्साह देखा गया, कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पालिका द्वारा आयोजित इस आयोजन की सराहना की।

इस समारोह में भारी संख्या में गणमान्य नागरिक,स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं, पार्षदगण,स्थानीय जनप्रतिनिधि, नेतागण,पत्रकारगण,वरिष्ठगण नागरिक,महिला–पुरुष,बच्चे,
व्यपारीगण सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों आभार व्यक्त करते हुए किया।



