राजस्व पटवारी संघ सरगुजा जिला चुनाव परिणाम घोषित संतोष अग्रवाल अध्यक्ष पद पर शानदार जीत के साथ निर्वाचित
Revenue Patwari Sangh Sarguja District election result declared Santosh Agrawal elected with a landslide victory to the post of President
नयाभारत सितेश सिरदार:–सरगुजा जिले में राजस्व पटवारी संघ के जिला स्तरीय चुनाव का आयोजन राजमोहिनी भवन, अंबिकापुर में संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। चुनाव में उदयपुर तहसील के पटवारी संतोष अग्रवाल ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 90 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्यनारायण यादव को 36 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर शिव टोप्पो ने 87 वोट पाकर विजय हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमल प्रताप सिंह को 39 वोट प्राप्त हुए। वहीं, संदीप साहनी को सचिव पद के लिए निर्विरोध चुना गया।
मतदान एवं परिणाम सारांशः
अध्यक्ष पद के लिए कुल 126 मत डाले गए।
कोषाध्यक्ष पद के लिए भी कुल 126 मत पड़े।
निर्वाचन के दौरान संघ के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाया। मतदान स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के हित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
–:नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहाः–
“मैं पटवारी संघ के हर सदस्य की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तकनीकी संसाधन, वेतन वृद्धि, पदोन्नति तथा कार्य व्यवस्था में सुधार हेतु निरंतर प्रयास किया जाएगा। संगठन की एकता और अधिकारों की रक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
चुनाव परिणामों के बाद पूरे संगठन में उत्साह और नवसृजन की भावना देखी गई। सभी सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी पटवारियों के हितों की रक्षा करते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगी।