बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
बैठक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमलता पद्माकर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एपीओ नरेगा, आवास समन्वयक, सहायक अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी (ग्राम.या.से.), पीओ नरेगा, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं सर्व आवास नोडल उपस्थित रहे बैठक में 20 अक्टूबर तक के लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई तथा सभी लक्षित आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए सीईओ जिला पंचायत ने प्रत्येक स्तर पर जियोटैग, किस्त गैप की समीक्षा कर समय पर FTO जारी करने पर जोर दिया। चेकर सत्यापन को 100% पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। साथ ही मनरेगा मानव दिवस सृजन एवं मस्टर रोल समय पर जारी कर आवास निर्माण को गति देने पर बल दिया गयावर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत लंबित आवासों को शीघ्र स्वीकृति देने एवं प्रत्येक आवास में अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग निर्मित कराने के भी निर्देश दिए गए।
*स्वच्छ भारत मिशन एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर जोर*
बैठक में पंचायत विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। चारों जनपदों के सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समस्त समन्वयक, बिहान योजना के कर्मचारी तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अप्रारंभ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण केंद्र का निर्माण अब तक नहीं होने पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी।
ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव बनाने एवं स्वच्छता के सभी आयामों को पूर्ण करने हेतु स्व सहायता समूहों के माध्यम से कचरा इकट्ठा कर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाने के लिए कहा गया। सामुदायिक शौचालयों को सुचारू रूप से प्रारंभ कराने और मनरेगा के विभिन्न कार्यों की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।