S.E.C.L कर्मी श्रमिक नेता गणेश प्रसाद की सेवानिवृत्त बिदाई समारोह रही यादगार,अनेक जगहों पर किया गया स्वागत…

बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र के SECL के सुराकछार खदान में पदस्थ ओवर मेन गणेश प्रसाद कल अपने कार्य से सेवानिवृत हुऐ। सहकर्मियों के द्वारा इस पल को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा,पूरे सम्मान के साथ उन्हें बिदाई दी गई,रथ में बैठा कर उन्हें खदान से घर तक लाया गया।

सुराकछार से निकली इस रैली में घुडदेवा,कटाईनार सहित गजरा में माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।

यहां बताना लाजमी होगा कि अपने कार्यकाल के द्वारा गणेश प्रसाद लंबे समय तक श्रमिक संगठन इंटक से जुड़े रहे थे,समय समय पर कर्मियों के जरूरत के मुद्दे को उठाते रहते थे जिसके कारण अन्य कर्मियों के बीच उनकी अलग छवि थी।

क्षेत्र में होने वाले सभी प्रकार के खेलो में भी गणेश प्रसाद की तरफ से खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग किया जाता रहा है।
इस सेवाकाल के बिदाई समारोह रैली में इष्ट मित्रों,सहकर्मी, नगर वासियों सहित उनके परिजन शामिल रहे।


