अन्य ख़बरें

मस्तूरी लोहर्सी के फोदीपाली में सहाइका की दबंगई आई सामने वीडियो हुआ वायरल कार्यकर्ता की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में जाँच टीम का गठन जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी के पचपेड़ी तहसील के अंदर आने वाले ग्राम पंचायत लोहर्सी के आश्रित ग्राम फोदी पाली में बीते दिनों आंगनबाड़ी सहाइका और रेडी टू इट लेने आई लड़की के बीच जमकर मार पिट हुई जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहा हैँ वीडियो कों जितना देख कर समझ आ रहा हैँ उससे ये लगता हैँ की किसी दिन कोई अधिकारी या अन्य के द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए खाने पिने की जो वास्तुए बनाए जाते हैँ उसके विषय में इंक्यारी हुई थी तो लड़की नें शायद खाना नहीं बनने की बात बताई थी जिससे सहाइका गुस्से में थी किसी के द्वारा उसको पता चला था की लड़की नें पता साजी कर रहें लोगो कों बताया था की आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए खाना सुचारु रूप से नहीं बनता और यही बात सहाइका कों नगवार गुजरी और जब लड़की रेडी टू इट लेने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो सहाइका और उसके बीच पहले शीतयुद्ध चला फिर बढ़ते बढ़ते विवाद इतना बढ़ा की सहाइका नें युवती कों जमकर पिट दिया अब मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ रही हैँ।

जाँच टीम का गठन

मस्तूरी मुख्यालय नें बैठे बड़े अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही जाँच टीम बनाई गई है जो घटना स्थल पर जाकर इस पूरे मामले की जांच करेगी और गलत पाए जाने पर कर्मचारियों पर गाज भी गिर सकती है

कहा थी कार्यकर्ता क्यों नहीं की बीच बचाव…

आंगनबाड़ी केंद्र में इतना सब कुछ हो गया रेडी टू इट लेने आई लड़की को सहाइका के द्वारा जमकर पीटा गया और इस पूरे सीन से केंद्र की मुखिया कार्यकर्ता नदारत रही क्या इनको महिला बाल विकास विभाग की इमेज की कोई चिंता नहीं है क्या महिला कार्यकर्ता को किसी भी अधिकारी से डर नहीं लगता और उनके सुपरवाइजर क्या इनको सही तरीके से मार्गदर्शन नहीं देती जिसके वजह से पूरे विभाग की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं बड़ा सवाल ये हैँ की बीच बचाव होता तो क्या इतनी गंभीर ये लड़ाई होता इसमें जितनी गलती सहायिका और कार्यकर्ता की है उससे भी ज्यादा गलती सुपरवाइजर की हैँ जो इनकों अच्छे से मॉनिटर नहीं कर पा रही हैँ।

Related Articles

Back to top button