छत्तीसगढ़

बाॅंकीमोंगरा में संत रामानंद सरस्वती महाराज राम कथा के साथ देंगे निःशुल्क योग एवं उपचार की सलाह,निर्धारित है सभी कार्यों के लिए अलग अलग समय,देखे पूरी जानकारी…….

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.5402778, 0.6333333);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 32;

नयाभारत बाॅंकीमोंगरा इन दिनों नगर के भूतेश्वरनाथ शिव मंदिर सोमवारी बाजार में राम कथा का आयोजना किया जा रहा है,जिसमें कथाव्यास संत रामानंद जी के द्वारा भक्तों को कथा बताई जा रही है। साथ ही उपस्थित लोगों को जीवन की सच्चाई के साथ कैसे ऊंचाई और शांति की प्राप्ति की जाए ये भी जानकारी दी जा रही है।
रामानंद महाराज के द्वारा देश के अनेक जगहों पर आम जनता के साथ,पुलिस विभाग सहित कई सरकारी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को योग की शिक्षा भी निःशुल्क दी जा चुकी है।
इसकी कड़ी में महाराज जी के द्वारा बाॅंकीमोंगरा में भी आम जनता को योग एवं स्वास्थ संबंधित परामर्श निःशुल्क दिया जा रहा जिसमें दो को समय निर्धारित किया गया है स्थान कथास्थल ही रहेगी एवं समय योगाभ्यास के लिए सुबह 06:30 से 08:00 बजे तक एवं स्वास्थ संबंधी समस्याओं के लिए सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
यहां बताना लाजमी होगा कि रामानंद जी को अनेक प्रकार के बीमारियों का सटीक उपचार की जानकारी है जो किसी भी तरह की दवा से नहीं की जाती केवल के रोजाना उपयोग में आने वाले समानों से की जाती है,जिसे वो आम जनता तक पहुंचना चाहते है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.6472222, 0.7708333);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;
ok

पत्रकारों से चर्चा करते समय दी अनेक चीजों की जानकारी

बीती शाम कथा प्रांगण में महाराज जी क्षेत्र के पत्रकारों से रूबरू हुए,जिसमें उनके द्वारा अनेक विषयों पर जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया। वर्तमान समय में मनुष्य के जीवन अस्त व्यस्त होने के कारण, खान पान रहन सहन में परिवर्तन कर किस प्रकार पूरा जीवन बदला जा सकता है इस बारे में प्रकाश डाला।
हमारी रसोई सहित आसपास में उपलब्ध चीजों से किस तरह अपने जीवन में उपयोग के बड़ी से बड़ी बीमारियों का उपचार सहज तरीके से हो सकता है ये जानकारी भी उनके द्वारा दी गई।

विगत 30 वर्षों से दे रहे निःशुल्क सलाह सही योगासन ज्ञान
महाराज जी अनेकों स्थान जैसे दिल्ली,मुंबई,गुजरात,कोलकाता, राजस्थान,केरल सहित अनेक राज्यों में विगत 30 वर्षों से लोगों को योग अभ्यास सहित अनेक बीमारियों के इलाज की पूर्णतः निःशुल्क सलाह प्रदान किए है।

आयोजक समिति की अपील अधिक से अधिक लोग ले फायदा

पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोजक समिति के तरफ से बृजेश सिंह,प्रमोद अग्रवाल,श्याम सिंह,बलि एवं सरोज ने बताया ऐसा मौका बार बार नहीं मिलता जिसमें ऐसे बड़े संत नगर में आते हो,जब महराज जी का आगमन हमारे नगर में हुआ है तो क्यों ना हम अधिक अधिक अनेक ज्ञान को अर्जन कर उसके आगे बढ़ाए,समिति ने आम जनमानस से अपील की है कि निर्धारित स्थल एवं समय में आ कर अपने समस्या का समाधान पाए।

Related Articles

Back to top button