छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

Salary Hike in CG: कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर,इन अधिकारियों का बढ़ा वेतन,सरकार ने दिया प्रमोशन…

आज विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक की गई। बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई। जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। साथ ही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

नया भारत डेस्क : आज विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक की गई। बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई। जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। साथ ही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले साय कैबिनेट की बैठक में 4 विधेयकों को मंजूरी दी गई है। इनमें स्टांप ड्यूटी संशोधन, लोकतंत्र सेनानी सम्मान, अनुपूरक बजट, 2025-26 के बजट अनुमान शामिल हैं। ये सभी विधेयक बजट सत्र में पेश किए जाएंगे।

इसके साथ ही 30 साल की सेवा पूरी कर चुके छत्तीसगढ़ कैडर के IFS अफसरों को PCCF के बराबर सैलरी दी जाएगी। इसके पहले की मीटिंग में पुलिस भर्ती में ST कैंडिडेट्स को स्पेशल छूट की मंजूरी मिली थी।

मंत्रिपरिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
मंत्रिपरिषद द्वारा बजट अनुमान वर्ष 2025-2026 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य के किसानों को नवीन उन्नत किस्मों और गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार क्रय नियम-2002 के नियम 4 में छूट प्रदत्त संस्थाओं की सूची में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत सर्वप्रथम बीज का उपार्जन बीज निगम द्वारा राज्य के पंजीकृत बीज उत्पादक किसानों से किया जाएगा। इसके पश्चात आवश्यकता की पूर्ति के लिए राज्य की बीज उत्पादक सहकारी समितियों, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बीज उत्पादन करने वाले उपक्रमों, नाफेड, म.प्र. बीज महासंघ की समितियां, भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में इम्पैनल्ड सेंट्रल नोडल सीड एजेंसी के रूप में चयनित संस्थाओं को बीज निगम द्वारा जारी ऑफर लेटर में से न्यूनतम मूल्य प्रस्तुत करने वाली संस्था या एजेंसी से किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधान सभा के पंचम सत्र माह फरवरी-मार्च 2025 हेतु माननीय राज्यपाल महोदय के अभिभाषण का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित धान की शेष राशि का भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ को स्वीकृत अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति राशि 3300 करोड़ रूपए की अनुमति का अनुमोदन किया गया।
मंत्रिपरिषद द्वारा बैंक गारंटी से संबंधित विलेखों पर स्टाम्प शुल्क की दरों के निर्धारण के लिए भारतीय स्टाम्प अधिनियम-1899 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा के 30 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण कर चुके 1992 से 1994 बैच तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ अधिकारियों को गैर
कार्यात्मक (Non-functional) आधार पर यथास्थान (In situ) प्रधान मुख्य वन संरक्षक के समकक्ष स्केल प्रदाय करने हेतु आवश्यक पद सृजन का निर्णय लिया गया।
“छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 क्या है?”

यह विधेयक राज्य के वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक अनुमान और 2025-26 के बजट अनुमानों को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया है।

“धान खरीदी के लिए किसानों को भुगतान कब तक मिलेगा?”

सरकार ने 3300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त गारंटी को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को शीघ्र ही उनकी शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।

“छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक-2025 का उद्देश्य क्या है?”

यह विधेयक उन लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान और लाभ देने के लिए लाया गया है जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष किया।

“छत्तीसगढ़ के किसानों को बीज कैसे उपलब्ध कराए जाएंगे?”

राज्य के पंजीकृत बीज उत्पादक किसानों, सहकारी समितियों और सरकारी एजेंसियों के माध्यम से गुणवत्तायुक्त बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button