अन्य ख़बरें

सैल्यूट है साहब! वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग के निधन की खबर सुन सीधे श्मशान घाट पहुंचे कलेक्टर, किया अंतिम संस्कार, बताया खास कनेक्शन।

Salute Sir! On hearing the news of the death of an elderly person in an old age home, the collector went straight to the crematorium, performed the last rites and told about the special connection.

सरगुजा नयाभारत सितेश सिरदार:–
सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर 23 जुलाई को पूरे दिन दौर पर रहे. इस दौरान उन्हें पता चला कि वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग का निधन हो गया है. जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली वे सीधे शंकर घाट स्थित श्मशान घाट पहुंचे और वहां बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया. यह हर पल सरकारी अधिकारी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं था. यहां कलेक्टर ने बेटे की तरह बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया और श्मशान घाट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

सैल्यूट है कलेक्टर साहब!
अंबिकापुर के वृद्धाश्रम में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता पिछले 5 सालों से रह रहे थे. उनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था और इलाज भी चल रहा था. इस दौरान वृद्धाश्रम में उनका निधन हो गया. इसकी जानकारी सरगुजा कलेक्टर को दी गई और सरगुजा कलेक्टर को जैसे ही पता चला कि बुजुर्ग का अंतिम संस्कार शहर के ही शंकर घाट स्थित श्मशान घाट में होने वाला है तो वह अपने दौरे से सीधे श्मशान घाट पहुंचे. उन्होंने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कराया. कलेक्टर ने अंतिम संस्कार के लिए रस्म अदा की. साथ ही इस दौरान समाज पंचायत कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

कलेक्टर ने बताया बुजुर्ग से खास कनेक्शन

कलेक्टर ने विलास भोसकर इस दौरान बताया कि यह बुजुर्ग उनसे हमेशा मिला करते थे. जब भी वह वृद्धाश्रम पहुंचते थे तो वह इनसे मिलने के लिए अलग से आते थे. इस कारण बुजुर्ग के प्रति उनकी आत्मीयता ज्यादा ही थी और यही वजह है कि वह सीधे अपना दौरा छोड़कर शमशान घाट पहुंच गए,

सरगुजा कलेक्टर को इस दौरान श्मशान घाट के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शमशान घाट का संचालन सीनियर सिटीजन और नगर निगम के द्वारा मिलकर किया जा रहा है. श्मशान घाट के पीछे स्थित नाला में लोगों ने पुल बनाने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए उनके द्वारा घोषित कदम उठाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button