अन्य ख़बरें

नगर पंचायत लखनपुर में समाधान शिविर का हुआ आयोजन।

A solution camp was organized in Nagar Panchayat Lakhanpur.


नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर:– नगर पंचायत लखनपुर के सामुदायिक भवन प्रांगण में 15 मई दिन गुरुवार को सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया । समस्त विभागों से कुल 212 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। जिसमे 209 मांग के तथा 03 शिकायती शामिल थे। इसमें नगर पंचायत लखनपुर हेतु 110 आवेदन पत्र प्राप्त हुये 43 निर्माण कार्य 24 प्रधानमंत्री आवास योजना 07 पेयजल 04 स्वच्छता 18 स्थापना 03 राशनकार्ड 02 जन्म मृत्यु एवं 09 अन्य मांगो से संबंधित थे। इसमें सभी आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण कर समाधान शिविर में सम्बोधित किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा दीपक यादव सुभाष अग्रवाल ,जगदीश सिंह, अमित चौरासिया त्रुटि सुधार कर बी-१ महेश गुप्ता को ऋण पुस्तिका प्रदान की गई।

आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सनी बंसल, पार्षद गायत्री सचीन अग्रवाल, पार्षद उर्मिला खलखो, रमेश जायसवाल समीमउद्दीन , पूनम साहू, बघोलन राम राजेश सोनवानी, बबलू माझावर राजेंद्र जायसवाल सुरेंद्र साहू राकेश साहू नरेंद्र पांडे बृजेंद्र दिहुलिया, सुभाष अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वंश सिंह नेताम, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी राजस्व निरीक्षक संजय सिंह पटवारी बदन सिंह पैकरा, बैंक कर्मचारी सुप्रिया दास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उद्यान विभाग कृषि विभाग पुलिस विभाग विद्युत विभाग कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैंक शिक्षा महिला बाल विकास विभाग नगर पंचायत लखनपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ विद्यासागर चौधरी आभार प्रदर्शन राहुल सिंह लेखापाल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button