छत्तीसगढ़

CG – समाधान शिविर में समाधान होने पर प्रदेश सरकार का जता रहे आभार : संग्राम सिंह राणा / नरसिंह राव

समाधान शिविर में समाधान होने पर प्रदेश सरकार का जता रहे आभार

गुरु गोविंद सिंह,छत्रपति शिवाजी, दलपत सागर, महाराणा प्रताप, लोकमान्य तिलक,कुशभाऊ ठाकरे एवं अटल बिहारी वार्ड के लोगों ने माना आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप,सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव,महापौर संजय पांडेय, बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्री निवास राव मद्दी,सभापति खेम सिंह देवांगन, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा का माना आभार — संग्राम सिंह राणा / नरसिंह राव

जगदलपुर। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के निदान में कारगर साबित हो रहे हैं। सोमवार को लोकमान्य तिलक वार्ड में स्थित जलनी माता मंदिर मे आयोजित समाधान शिविर में सातो वार्डो से जिसमे गुरु गोविंद सिंह, दलपत सागर, लोकमान्य तिलक, कुशाभाऊ ठाकरे, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप एवं अटल बिहारी वाजपेई वार्ड से काफी संख्या में जनता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। समाधान शिविर में समाधान होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पांडे, बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,सभापति खेम सिंह देवांगन,जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे,आयुक्त प्रवीण वर्मा,कलेक्टर बस्तर हरीश एस, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा का सातों वार्डों के पार्षद नरसिंह राव, पूनम सिन्हा, संतोष गौर, संग्राम सिंह राणा,बसंती समरथ, नेहा ध्रुव, श्याम सुंदर बघेल ने समाधान शिविर में 508 आवेदन में 507 का निराकरण होने पर आभार व्यक्त किया है।

हम आभार करना चाहते है उन विभागों का जिसमे महिला बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग,खाद्य शाखा (कलेक्टर),नजुल विभाग,शिक्षा विभाग,प्रधानमंत्री आवास,पेंशन,राशन कार्ड,,सफाई,पीएचई, अतिक्रमण, राजस्व शाखा,पेंसन शाखा,एनयूएलएम,राजस्व शाखा, बैंक समाधान, आधार कार्ड समस्त कर्मचारियों अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं।

संग्राम सिंह राणा एवं नरसिंह राव ने कहा प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिलों में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से छत्तीसगढ़ सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। अगर किसी जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में व अन्य कोई समस्याएं आ रही है तो वे समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। शिविर में मौके पर ही संबंधित विभाग द्वारा शिकायत का समाधान किया जा रहा है। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है।

हम धन्यवाद देना चाहते हैं शिविर में आए एमआईसी सदस्य गण निर्मल पाणिग्रही, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, लक्ष्मण झा, सुरेश गुप्ता,राणा घोष, श्वेता बघेल,कलावती कसेर एवं समस्त पार्षद गण एवं कार्यकर्ताओं का जिन्होंने शिविर मे आकर अपना समय दिया।

Related Articles

Back to top button