छत्तीसगढ़

CG – नगर निगम की एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) आज घोषित कर दी गई : संजय पाण्डे ने निगम की एमआईसी घोषणा करते हुए कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में जगह दी गई, महापौर ने दी बधाई…

निगम की एमआईसी घोषित, महापौर ने दी बधाई

जगदलपुर। नगर निगम की एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) आज घोषित कर दी गई है। महापौर संजय पाण्डे ने एमआईसी की घोषणा करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में जगह दी गई है। शहर के विकास में सभी पार्षदों की मदद से कार्य होंगे। सभी एमआईसी मेंबर को अलग अलग विभागों का दायित्व दिया गया है। मालूम हो कि नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

संजय पाण्डे ने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव,मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। सभी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से एमआईसी का गठन किया गया।

Related Articles

Back to top button