CG – लीकेज पाइपलाइन सुधारने से पेयजल व्यवस्था में होगी सुधार – संजय पाण्डे

लीकेज पाइपलाइन सुधारने से पेयजल व्यवस्था में होगी सुधार – संजय पाण्डे
वर्षों से लीकेज पाइप का हो रहा सुधार कार्य
जगदलपुर। नगर निगम के अंतर्गत जलप्रदाय विभाग के द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गई मेन लाइन और सप्लाई लाइन से शहर में कई स्थानों पर बड़ी लीकेज विगत तीन वर्षों से थी। लीकेज पाइपलाइन को सुधारने का अब तक ठोस प्रयास नहीं होने से रोजाना लाखों लीटर पानी विगत कुछ सालों से व्यर्थ बह रहा था। निगम में भाजपा परिषद बनने के पश्चात गर्मी में लीकेज को ठीक किया जाना संभव नहीं था। महापौर संजय पाण्डे ने जलकार्य सभापति और पीएचई अधिकारी के साथ वर्षो से व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने की योजना बनाई। बरसात में ऐसे सभी लीकेज को सुधारने के क्रम में सर्किट हाउस के पास सुधार कार्य चल रहा है।
सुधार कार्य चलने के दौरान निगम अमले के साथ महापौर संजय पाण्डे जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता कर्मचारियों के साथ डटे रहे।
इस अवसर पर महापौर ने बताया कि शहर में पेयजल हेतु पूर्व में बिछे जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन और उसके बाद अमृत योजना की पाइपलाइन का कार्य हुआ है। वर्तमान में जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन से शहर के 17 ओवर हैट टैंक में फिल्टर किया हुआ पानी पहुंचाया जाता है जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। चूंकि यह लीकेज कई वर्षों से था और गर्मी में इसे बनाना संभव नहीं था इसलिए बरसात में इसे ठीक किया जा रहा है। ऐसे सारे लीकेज पर अब सुधार कार्य हो रहे है।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि इस पाइपलाइन को सुधारने हेतु युद्ध स्तर पर दिन-रात निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ मजदूर लगे हुए हैं।हमारा प्रयास होगा कि शहर की जनता को कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े। हमने अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था कर रखी है। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टैंकरों से पेयजल प्रदान किया जा रहा है। शहर की जनता से महापौर ने अपील करते हुए कहा है कि कुछ असुविधाएं भी होगी मगर आप निगम का सहयोग करते हुए संयम बनाए रखें।
यथाशीघ्र पेयजल व्यवस्था को पूर्व की तरह सुचारू किया जएगा। इस अवसर पर जलकर सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा कि महापौर संजय पाण्डे का निगम का लंबा अनुभव का लाभ जलकार्य विभाग को मिल रहा है। महापौर की संवेदनशीलता और तत्परता से हम बहुत ही कम समय में सभी लीकेज को सुधार लेंगे और शहर की जनता को कम से कम परेशानियों के बाद हम पेयजल पूर्व की तरह संचालित करने में सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, पार्षद हरीश पारख उपस्थित रहे। एवं निगम अधिकारी संजीव कर्ण के नेतृत्व में कर्मचारी और मजदूर कार्य पर लगे रहे।