संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):नगर व्यापारी संघ ने आज के बैठक में निर्णय लिया है कि न्यायालय को अन्यत्र जगह शिफ्टिंग करना नगर व्यापार के लिए हितकर नहीं होगा इसीलिए संगठन उक्त निर्णय का विरोध करते हुए बुधवार दिनांक 18 दिसंबर को अपना प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखते हुए सांकेतिक धरना एवं विरोध प्रदर्शन करेंगे। बंद के दौरान अनुविभागीय अधिकारी को पुनः ज्ञापन देने की योजना भी तय की गई है।
फुटकरो को रोजी रोटी की चिंता,निर्णय पर पुनर्विचार की मांग
फुटकर व्यापारियों ने न्यायालय शिफ्टिंग को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अपने रोजी रोटी पर विपरीत प्रभाव लड़ने का वास्ता दिया है,संघ ने नगर के भीतर पर्याप्त भूमि होने के बावजूद न्यायालय को 3 किलोमीटर दूर शिफ्ट करने को उचित निर्णय नही मानते हुए निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है,इसी कड़ी में पूर्व में बेमेतरा जिला कलेक्टर और साजा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है लेकिन मामले में कोई परिणाम नहीं निकलते देख व्यापारियों ने विरोध का कार्यक्रम तय किया है।
अधिवक्ता संघ भी विरोध में
व्यापारी संघ की मांगों को उचित ठहराते हुए अधिवक्ता संघ ने कहा है कि वर्तमान न्यायालय के आसपास पर्याप्त भूमि होने पर भी न्यायालय को दूर ग्राम में ले जाने की मंशा का विरोध करते है, संघ ने आगे कहा हैं कि पक्षकारों को न्याय सुगम और सरल रूप में मिलनी चाहिए,संघ ने पक्षकारों को आने जाने की असुविधा के साथ उन्हे दूर दोअलग अलग न्यायालयों में पैरवी करने से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया है।