डॉ. रमन सिंह (छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष) के गांव में जागरूकता कार्यक्रम...समाधान महाविद्यालय द्वारा रामपुर गांव में मानव के जीने के पांचों आयामों से संबंधित विस्तृत सर्वेक्षण रिपार्ट प्रस्तुत किया गया...यह सर्वेक्षण रिपोर्ट और जागरूकता कार्यक्रम सभी गांव और शासन के लिए उपयोगी - धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(कवर्धा):ग्राम रामपुर (ठाठापुर),जिला-कबीरधाम छ.ग. में समाधान महाविद्यालय बेमेतरा ने सार्थक पहल करते हुए ग्रामवासियों एवं रामपुर के शासकीय विद्यालय के सहयोग से स्नेहपूर्ण मंगलमैत्री एवं शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

विदित हो की 8 दिसम्बर 2024 को महाविद्यालय के बी.एड. के छात्र-छात्राओं एवं सहा. प्राध्यापकों ने गांव की वास्तविक स्थिति की सही जानकारी हेतु मानव के जीने के पांच आयाम से संबंधित प्रश्नावली तैयार कर एक विस्तृत सर्वेक्षण कार्य गांव के समस्त घरों में संपादित किये प्रश्नावली 70 प्रश्नों पर आधारित था जिसमें गांव के सभी परिवारों ने स्वस्फुर्त जानकारी उपलब्ध कराया सर्वेक्षण के पश्चात महाविद्यालय परिवार ने उपलब्ध आंकड़ों का आंकलन कर रिपार्ट तैयार किये और गांव वालों को उनकी शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, नैतिक पक्षों, समझ सम्बन्ध एवं सुविधा की ओर ध्यानार्कषण कराने के उद्देश्य से रामपुर में प्रेरणादायक कार्यक्रम एवं नाट्य प्रस्तुति किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से गांव वालों की शिक्षा संस्कार, स्वास्थ्य संयम, उत्पादन कार्य, विनिमय कोष एवं न्याय सुरक्षा तथा सर्वमानव में समानता की जानकारी दी गई 
*सर्वेक्षण में ग्राम रामपुर से 169 घरों से जो आंकड़े प्राप्त हुए उनमें कुछ रोचक तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। जैसे की 1400 कुल आबादी वाले इस छोटे से गांव में स्वास्थ्यगत समस्याओं, अंग्रेजी दवाईयों एवं इलाज में मासिक खर्च 5 लाख 87 हजार 1 सौ 72 रूपये एवं प्रतिवर्ष 70 लाख 46 हजार 64 रूपये का व्यय होता है। वही नशे में मासिक 1 लाख 41 हजार 3 सौ 75 रूपये एवं प्रतिवर्ष 16 लाख 96 हजार 5 सौ रूपये व्यय किये जाते है। दुसरी ओर ग्रामवासियों की सकारात्मक पहलू भी निकलकर सामने आये है। आज भी गांव के 91% लोग संयुक्त परिवार के रूप में साथ-साथ रहते है एवं 94% लोग अपने आपसी विवादों का निपटारा मिलकर, परिवार या पंचायत के माध्यम कर लेते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय में 9 लोगों का मामला लंबित है। 43% ग्रामवासियों का ऐसा मानना है कि वर्तमान न्याय व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। 72% शिक्षित है। रामपुर में पालको एवं शिक्षकों के मध्य 73% लोगो का आपसी संबंध बहुत अच्छा है। साथ ही यह भी देखने को आया है कि 57% विद्यार्थियों का अपने शिक्षकों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध है। इस गांव के अधिकतम विद्यार्थी अपने शिक्षक से डरते नहीं उनका सम्मान करते है एवं उन्हे अपने जीवन का आदर्श मानते है। अपने गांव की समस्या एवं महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये संभावित समाधान को जानकर सभी ग्रामीण उत्साहित हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवर्धा जिला के पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह ने इस सर्वेक्षण रिपोर्ट को शासन के लिए उपयोगी बताये और ग्रामवासियों को नशामुक्ति और शिक्षा के लिए रिपोर्ट के आधार पर जागरूक रहने के किए प्रेरित किए कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रमाशंकर पाण्डेय समाजसेवी एवं वरिष्ठ विभाग प्रचारक, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी  योगराज साहू, भीम शंकर यादव चेयरमेन एम.एस.एम.ई. प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया छ.ग., समाजसेवी  ताराचंद माहेश्वरी, प्राचार्य .एस. परमार,  महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्राम के सरपंच एवं पंचगण एवं सभी प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर की सफाई की। इसके साथ समाधान महाविद्यालय के संचालक अविनाश तिवारी, संचालक एवं प्राचार्य डॉ. अवधेश पटेल, ने भी अपना पूरा योगदान दिया व गांव वालों से मंगलमैत्री स्थापित करने ओर पहला कदम बढ़ाये। इस कार्यक्रम से सभी ग्रामवसियों का ग्रामीण समस्यों एवं उसके संभावित समाधान पर ध्यान गया। कार्यक्रम के समापन में संचालक डॉ. अवधेश पटेल एवं एडमिन उमेश राजपूत उप प्राचार्य लक्ष्मीनारायण साहू ने सभी गांव वालों के समक्ष सर्वे रिपार्ट प्रस्तुत किये एवं उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ग्राम रामपुर की भविष्य की दी। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक निधी तिवारी (विभागाध्यक्ष बी.एड.), डॉ.जी.डी. मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा, स्वाति पटेल, रूपेन्द्र डहरिया, नंदनी वर्मा, रानी साहू, राजेश गजपाल सहित 1000 से अधिक ग्रामवासी, विद्यार्थीगण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।*

खबरें और भी

 

6sxrgo


12c01e5d-d122-45a0-b841-42da5d988f85
IMG-7951


6e4bc4a3-7bd7-4cd8-ae8f-8d28b6b6f092
98e50231-d6e6-4adf-bf31-463f79694344
de0dc7f5-80af-4bb4-a66a-1a622700a58a
e2642508-22b9-4e28-8ec0-4914f14ecee1


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
21/Dec/2024

ED Raid in Chhattisgarh : ED ने अनवर ढेबर के करीबी रिश्तेदारों के 6 ठिकानों पर दी दबिश, छापेमारी में कैश, नोट गिनने की मशीन, आपत्तिजनक दस्तावेज सहित कई सामान जब्त, प्रेस रिलीज जारी....

21/Dec/2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण...

21/Dec/2024

CG - बच्चे की जिंदा जलकर मौत : दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम…..

21/Dec/2024

CG - मार्मिक हादसा : तेज रफ्तार कार ने बछड़े को 1 किमी तक घसीटा, बछड़े को फंसा देख मां ने दूसरी गायों के साथ मिलकर कार के पीछे लगाई दौड़, फिर जो हुआ......

21/Dec/2024

CG जॉब अलर्ट : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती,देखे डिटेल…