जिला समाचार

CG – सोन में 29 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन तैयारी में जुटे गाँव के सरपंच व गणमान्य नागरिक पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी के ग्राम पंचायत सोन में गुरुवार 29 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा आरम्भ होनें जा रहा है जो पुरे ग्राम वासियों की सहयोग से कराया जा रहा है जहाँ आचार्य प्रभाकर दुबे चैतमा वाले की मधुर वाणी से क्षेत्रवासी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करेंगे आपको बताते चले की यह आयोजन 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 5 फरवरी तक चलेगा जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है यह आयोजन ग्राम पंचायत सोन के कंवर पारा गुड़ी चौक में होने जा रहा है सरपंच पति मोती साहू बताते है की श्रीमद् भागवत कथा महापुराण की तैयारी पिछले 1 महीने से चल रही है और इसकी तैयारी लगभग पूरी कर भी ली गई है आगे बताते हैं कि गांव में प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की आयोजन अलग अलग जगहों पर होती आ रही है जो परंपरा बुजुर्गों ने आरंभ किया था वह आज हम सब आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे आयोजन से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों में उत्साह कें साथ ज्ञान की भी प्राप्ति होती है और यह हिन्दू धर्म कों मानने वालों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होती यहां आयोजन तक भंडारे की भी ब्यवस्था की जाती है जहाँ गाँव के लोंग प्रसाद रूपी भोजन भी लेते है।

Related Articles

Back to top button