छत्तीसगढ़

CG – लोहर्सी में चंडी दाई और छोटे स्कूल जानें वाले रोड पर दबंगो का कब्ज़ा मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा से दो महीना पहले सरपंच नें की शिकायत कार्रवाई? पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी//बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा और मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहर्सी में सरपंच अनिल साहू ने दिनांक 07,07,2025 को मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी को एक लिखित शिकायत ग्रामीणों के साथ सौंपा था जिसमें बताया गया है कि गांव के ही हलधर साहू पिता रामाधार साहू द्वारा चंडी दाई पहुंच मार्ग पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है उन्होंने लिखित आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत लोहर्सी (सोन) निवासी हलधर साहू पिता रामाधार साहू के द्वारा छोटे स्कूल चंडीदाई पहुंच मार्ग पर कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने तत्कालीन पचपेड़ी तहसीलदार से भी किया है पर अभी तक इस पर कब्जा नहीं हटाई गई है ना ही कोई उचित कार्रवाई की गई हैँ जिससे आम लोगों को मंदिर पहुंचने और स्कूल आने-जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यहां जानने योग्य बात यह है कि पटवारी से भी इस रास्ते को दिखाया गया था जहां पटवारी ने भी इसको आम रास्ता ही बताया है बावजूद इसके अभी तक कब्जा धारी हलधर साहू यहां से अपना कब्जा हटाने को राजी नहीं है तकरीबन शिकायत किए हुए 2 महीना से अधिक हो चुका है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण आज भी मस्तूरी एसडीएम से आस लगाए बैठे हैं कि वह इसका जांच कराएंगे और आम रास्ता जिसको कब्जा कर लिया गया है उसको खुलवाएंगे ताकि बच्चों ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को छोटे स्कूल और चंडी देवी मंदिर आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो आपको बताते चले कि अभी वर्तमान में नवरात्र का समय चल रहा है ऐसे में मंदिरों में श्रद्धालुओं का भीड़ लगना लाजमी है लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने जाते हैं पर रास्ता जाम होने की वजह से लोहर्सी के ग्रामीण छोटे स्कूल व चंडी दाई मंदिर पूजा अर्चना करने कई प्रकार की समस्याओं को पार कर पहुंच पा रहे हैं और सरपंच अनिल साहू इसकी शिकायत तहसीलदार और एसडीएम दोनों से कर चुके हैं पर अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकला है लिखित आवेदन में लोहर्सी सरपंच अनिल साहू ने मस्तूरी एसडीएम से आग्रह किया है कि किसी तरह इस आम रास्ता को भेजा कब्जा किए हुए हलधर साहू से छुड़वाया जाए और लोगों की समस्या को दूर किया जाए रास्ता जाम होने की वजह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी काफी ठेस पहुंच रहा है लोग चंडी दाई मंदिर पूजा अर्चना करने नहीं जा पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश दिख रहा है देखना होगा देखना होगा मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा इस शिकायत पत्र पर कब एक्शन लेते हैं और कब ग्रामीणों की समस्या दूर करवाते हैं।

Related Articles

Back to top button