CG – सरसेनी में उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण की भूमि पूजन शामिल हुए सरपंच उपसरपंच व गणमान्य नागरिक पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत सरसेनी में उचित मूल्य दुकान भवन की भूमि पूजन विगत दिनों संपन्न हुआ जहाँ शिक्षक सुनील चौधरी शिक्षक मिश्रा नारायण सोल्डे सरपंच सलाहकार सरसेनी राधेश्याम कैवर्त उपसरपंच सरसेनी भागवत जगदीश राजकुमार रघु शिदेशी कैवर्त व भारी संख्या में गाँव के गणमान्य नागरिक शामिल हुए इस अवसर पर नारायण सोल्डे नें उपस्थित जनमानस कों सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय संस्कृति में भूमि पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है और यह भूमि की खुदाई, ड्रिलिंग और जोताई से पहले देवी की अनुमति प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह निवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र नए घर में पहली बार प्रवेश या गृह प्रवेश एक शुभ दिन पर करने की सलाह देता है। किसी भी नए कार्य की शुरुआत देवी-देवताओं के आशीर्वाद से करना शुभ होता है। इससे सकारात्मकता आती है। भूमि पूजन विधि का अनुष्ठान जगह से जुड़ी किसी भी नकारात्मकता को दूर करता है। खेती हो या घर का निर्माण, भूमि देवी की कृपा हमेशा बनी रहती है। यदि सही समय पर और सही विधि से किया जाए, तो इससे भूमि पर बिना किसी परेशानी के काम पूरा हो जाता है। अगर ज़मीन का इस्तेमाल कृषि के लिए किया जाना है तो देवी से आशीर्वाद से पैदावार बेहतर होती हैं। और वह घर में रहने वाले लोगों को सुख-समृद्धि देती है। नए घर के भूमि पूजन के साथ ही आप वास्तु पुरुष से आशीर्वाद भी मांगेंगे। पंच तत्वों से घर के सभी कोनों में शांति आती है।




