CG – बसंतपुर में सरपंच नरेश किरण पटेल नें माँ दुर्गा से मांगी गाँव की सुख शांति उन्नति आज होगा विसर्जन पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//जोंधरा क्षेत्र के बसंतपुर में नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति बसंतपुर द्वारा गांव के मुख्य चौराहे पर बीते 9 दिनों तक मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजन का आयोजन किया गया है इस दौरान पहले दिन से अंतिम दिनों तक आसपास से गांव वाले यहां भजन कीर्तन करने लगातार पहुंचते रहे यह आयोजन बसंतपुर सरपंच पति नरेश पटेल के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है जिसका आज विसर्जन कार्यक्रम भी रखा गया है विजयदशमी दशहरा के पूर्व और दशहरा के दिन यहां माँ दुर्गा पंडाल पर गांव के भक्तजनों के द्वारा लगातार माता जगत जननी को स्वेच्छा अनुसार गांव वाले चढ़ावा भी भेंट कर रहे हैं जिसमें नारियल नगदी से लेकर धान चावल फल फूल आदि शामिल होता है।
सप्तमी कों जगराता का आयोजन…
सरपंच पति नरेश पटेल बताते हैं कि दुर्गा पूजन के दौरान सप्तमी के दिन यहां जगराता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां जगराता कार्यक्रम में गांव और बाहर के भक्त रात भर मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहे और रात भर भजन कीर्तन किया गया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं ने अपनी टोलिया के साथ दुर्गा पंडाल में भजन कीर्तन किया जगत जननी मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया इसके अलावा पुरुषों ने भी झांझ मंजीरा मांदर के साथ देवी माँ कों सेवा दिया और माँ से आशीर्वाद लिया।
सरपंच नें गाँव की खुशहाली के लिए दुआ मांगी…
आपको बताते चलें की गाँव की सरपंच किरण नरेश पटेल नें माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर गाँव की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया और गाँव में किसी प्रकार की कोई मुशीबत ना आए गाँव में सुख शांति बनी रहें ऐसी कामना की उन्होंने पूरे गाँव वालों कों विजय दशमी बुराई पर अच्छाई की जीत दहशरा त्यौहार की शुभकामनायें भी दिया।