छत्तीसगढ़

CG – ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी में जनपद पंचायत सभा कक्ष में सरपंच संघ का बैठक का आयोजन किया गया…

ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी में जनपद पंचायत सभा कक्ष में सरपंच संघ का बैठक का आयोजन किया गया

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी जनपद पंचायत सभा कक्ष में सरपंच संघ का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच संघ के अध्यक्ष हीरालाल नेताम की अध्यक्षता में बीते दिनों सम्पन्न हुआ जिसमें बैठक में संघ के द्वारा विभिन्न विषयों पर परिचर्चा किया गया और निर्णय लिया गया कि सरपंचों को एकता के साथ रहना चाहिए एकता ही संगठन को मजबूत बनाती है और जिला स्तरीय सरपंच संघ का बैठक भी होना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई। सरपंचों का कार्यकाल 6 महीने हो गया अभी तक पंचायत बजट का कोई अता पता नहीं है इस पर भी संघ द्वारा नाराजगी जताई।

9 अगस्त 2025 विश्व आदिवासी दिवस पर्व मनाने के सम्बन्ध में और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी अध्यक्ष के अलावा सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रभु राम नेताम , कोषाध्यक्ष गणेशबती मरकाम ,सचिव महेश नेताम सह सोन साय मरकाम ,रमेश नेताम,रामू मरकाम,तुलसी सोम,राधा मरकाम,प्रेमलाल शोरी,मनीषा मरकाम,बंशी नेताम कमिता मंडावी,धनराज मरकाम,दिनेश मंडावी,शत्रुघ्न मरकाम सुलोचना मरकाम,समलबती शोरी,संतोषी नेताम, कोता मरकाम लोकेश्वरी चंद्रवंशी, पुष्पा चादे कर, सुशीला नेताम,, मंहगू मरकाम और बुधमन मरकाम आदि सरपंचों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button