जिला समाचार

ग्राम पंचायत सोन में सरपंच तारा मोती साहू नें इन समस्याओं कों दूर करने कही बात वर्षो से ग्रामीणों कों हो रही असुविधा जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद के ग्राम सोन में सरपंच तारा मोती साहू नें उन जगहों कों कार्यों कों चिन्हांकित किया हैं जहाँ कई मुख्य गालियों के मार्ग में हल्की बारिश से पानी भर जाता है,नाली की समस्या है जिसके वजह से किचड़ हो जाता हैं गांव में कई ऐसी जगह हैं जहाँ पर गलियों की सड़क कों पक्कीकरण करने की जरुरत महसूस किया जा रहा हैं जिसके बन जाने से कीचड़ की समस्या दूर हो जायगी आपको बताते चलें की पिछले 10 सालों से सोन के मुख्य सड़क का हाल बहुत खस्ता है,आवागमन और गांव को जिले और मुख्य जगहों से जोड़नें वाली सड़क की हालत बहुत दयनीय है जगह जगह बड़े बड़े गड्डे है वही किसानों कों सिचाई के लिए पानी मिलना मुश्किल हो जाता हैं क्यों की यहाँ सिंचाई का मुख्य साधन नहर है,पर मुख्य नहर होने के बावजूद जगह जगह पर नहर टूटा हुआ है,जिसके वजह से पानी इस क्षेत्र में बहुत कम मात्रा में पहुँचती हैं जो किसानों के लिए एक बड़ी समस्या हैं मालूम हो की ग्राम सोन में पंचायत भवन 3 साल से निर्माणाधीन है पर अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है,जिस कारण सरपंच और सरकारी कर्मचारियों के पास बैठक तक करने की जगह नहीं होती जो गाँव के लिए मुशीबत बना हुआ हैं वही गाँव के कई मुख्य तालाबों में पानी सूखने की वजह से गर्मी में समस्या और गंभीर हो जाती हैं इन सभी समस्याओं कों दूर करने का प्रयास नव निर्वाचित सरपंच तारा मोती साहूँ नें शुरू कर दिया हैं देखना होगा कब तक गाँव की ये समस्या दूर कर पाते हैं और कब गाँव वालों कों इन मुलभुत समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं।

Related Articles

Back to top button