अन्य ख़बरें

31 जुलाई को गोवा की धरती पर वक्त के समर्थ सन्त सतगुरु बाबा उमाकान्त महाराज द्वारा सतसंग व नामदान कार्यक्रम…

31 जुलाई को गोवा की धरती पर वक्त के समर्थ सन्त सतगुरु बाबा उमाकान्त महाराज द्वारा सतसंग व नामदान कार्यक्रम

सतसंग सुनिए, पांच नाम का दान लीजिए, लोक-परलोक सुधार कर जीवन सफल बना लीजिए

गोवा। देश के लोगों को हमेशा सुख-शान्ति व मोक्ष सन्तों ने ही दिलाया है, लेकिन सन्तों के पास जाना सतसंग सुनना, जब से लोगों ने बंद किया तब से यही स्वर्ग जैसा घर नरक जैसा मालूम पड़ रहा है। लड़ाई-झगड़ा, बीमारी, टेंशन में आदमी परेशान है। इसके निराकरण हेतु वक्त के समरथ सन्त सतगुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज का गोवा की धरती पर सतसंग व नामदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पूज्य बाबाजी मनुष्य को अपने कर्म ठीक कर, धर्म का पालन करके, सुख-शान्ति वाला रास्ता बताएंगे। यह मनुष्य शरीर यानी इंसानी जामा भजन-इबादत के लिए मिला है इसी में प्रभु का दर्शन करने, अपनी जीवात्मा को उनके पास पहुँचाने का मार्ग भी बाबा जी निःशुल्क सभी जाति-मजहब के लोगों को बताएंगे।

सभी जाति मजहब के लोग पधारिए

यह वही बाबा उमाकान्त महाराज हैं जिनका सतसंग सुनने, नामदान लेकर भजन करने से दैहिक, दैविक, भौतिक कष्ट मिटते हैं और श्रद्धा, भाव-भक्ति के अनुसार कामना भी पूरी होती है। अतः आप लोगों से गुजारिश है कि वक्त के गुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा सतसंग सुनिए, पांच नाम का दान लीजिए। लोक-परलोक सुधार कर जीवन सफल बना लीजिए। यह कार्यक्रम राजनैतिक नहीं है इसलिए आप सभी जाति मजहब के लोग पधारिए। इस अवसर को चूकना नहीं, क्योंकि खराब समय में ऐसा मौका बार-बार मिलता नहीं है।

सतसंग कार्यक्रम का पता एवं संपर्क नंबर

दिनांक 31 जुलाई, गुरुवार, सायं 5 बजे से विद्याधिराज भवन, निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वास्को-द-गामा, गोवा। बाबा जयगुरुदेव संगत गोवा सम्पर्क नम्बर –
सावरमल -9423885737, हनुमान गिरी -9509346328, सुमरलाल – 7066956435, श्री रामे यादव -9049558697, रामअवतार-7875243399, श्री योगेश -6660821001

Related Articles

Back to top button