छत्तीसगढ़

CG – हरसंभव फाउंडेशन द्वारा “सावन सुंदरी प्रतियोगिता 2025 – सीजन 6” का भव्य आयोजन…

हरसंभव फाउंडेशन द्वारा “सावन सुंदरी प्रतियोगिता 2025 – सीजन 6” का भव्य आयोजन !…

रायपुर। सावन के पावन अवसर पर हरसंभव फाउंडेशन द्वारा “सावन सुंदरी प्रतियोगिता 2025 – सीजन 6” का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन में महिलाओं की पारंपरिक संस्कृति, सौंदर्य और प्रतिभा का उल्लासपूर्ण प्रदर्शन देखने को मिला।

मुख्य अतिथि के रूप में
डॉ.वर्णिका शर्मा उपस्थित रहीं।

विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रुना शर्मा, डॉ. प्रीति उपाध्याय, डॉ. आस्था बाफना, कविता कुंभज, दीपिका वैष्णव, ममता पटेल, गीता वर्मा और पूजा शुक्ला, एस लक्ष्मी चंद्राकर शामिल रहीं।

संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार करना एवं पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को भी उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति एवं भक्ति गीतों से हुई, जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

निर्णायक मंडल में उमा कुशवाहा, शीतल मार्को, शकीला खान एवं शिवांगी मित्रा ने अपनी भूमिका निभाई और संयुक्त निर्णय के आधार पर परिणाम घोषित किए।

प्रथम स्थान एवं सावन सुंदरी 2025 बनीं: .. हिमानी सिंह……..

द्वितीय स्थान प्राप्त अलीशा कर्ण …

तृतीय स्थान पर रहीं: बरखा अंदानी.. रही

गायन प्रतियोगिता में खुशबू त्रिपाठी एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रीति चौहान सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में रागिनी साहू इशिता जुमरानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया किया द्वितीय स्थान पर ज्योति झा एवं मान्या पूजा जुमरानी रहीं तृतीय स्थान पर कनक लता वर्मा पिंकी पटेल सारिका वर्मा रहीं विशेष आकर्षण शिव पार्वती के रूप में अनुषा मुखर्जी एवं गौरी चौबे की प्रस्तुति से सारा माहौल भक्तिमय हो गया

इस अवसर पर मंच संचालन सीमा छाबड़ा एवं सरिता झा एवं कार्यक्रम प्रभारी श्वेता घोरोई, अर्चना शर्मा, रही पदाधिकारी.. रेवती सिंह वीणा रावत, प्रीति मिश्रा, तृप्ति सक्सेना, सोनल राजेश शर्मा एवं ममता गुप्ता मनोरमा बाजपेई कस्तूरी साहू गीता कटारिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button