छत्तीसगढ़

CG – प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भालुगुड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया गठन…

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भालुगुड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया गठन

बस्तर। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला भालुगुड़ा में किया गया है, जिसका उद्देश्य स्कूल के विकास और प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी बढ़ाना है। पूर्व माध्यमिक शाला भालुगुड़ा में विजय मंडावी को अध्यक्ष और बुटलू मंडावी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। वहीं, प्राथमिक शाला भालुगुड़ा में श्री फरसु राम कश्यप को अध्यक्ष और साधु कश्यप को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

शाला प्रबंधन समिति के गठन से स्कूल के विकास में समुदाय की भागीदारी बढ़ेगी और स्कूल की गुणवत्ता में सुधार होगा। समिति के सदस्य विद्यालय के क्रियाकलापों और कार्यकरण की निगरानी करेंगे और विद्यालय के विकास के लिए आवश्यक विकास राशि जुटाने पर विचार-विमर्श और निर्णय लेंगे।

शाला प्रबंधन समिति के गठन से न केवल स्कूल के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि विद्यार्थियों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में भी योगदान मिलेगा। समिति के सदस्य विद्यालय की बेहतरी के लिए स्वयं के नियम बनाकर उन पर अमल करेंगे और विद्यालय के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 के सरपंच ईस्पर मंडावी जगरु कश्यप मनोज कुमार ठाकुर बालसिंह मौर्य सुखराम मंडावी नंदो ठाकुर तुला पोयाम प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक चैतन भूआर्य चुम्मन सिंह ठाकुर एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पालकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button