छत्तीसगढ़

CG – स्वतंत्रता दिवस पर माध्यमिक शाला मुंडकटियापारा को शाला प्रबंधन समिति ने दिया कंप्यूटर सेट…

स्वतंत्रता दिवस पर माध्यमिक शाला मुंडकटियापारा को शाला प्रबंधन समिति ने दिया कंप्यूटर सेट

बस्तर। बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 संकुल केंद्र खड़का मधोता के अंतर्गत माध्यमिक शाला मुंडकटियापारा में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडल अध्यक्ष सुखदेव मंडावी ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति और ग्राम समिति ने संयुक्त रूप से शाला को एक कंप्यूटर सेट भेंट किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ना और उन्हें आधुनिक तकनीकी ज्ञान से अवगत कराना है, ताकि वे डिजिटल युग में आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुखदेव मंडावी (भाजपा बस्तर मंडल अध्यक्ष), शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिबोराम बघेल, उपाध्यक्ष मासो मंडावी, प्रभारी प्रधानाध्यापक लोकेश्वर यदू, शिक्षक रामनिवास देहारी, योगेंद्र निषाद, फूलों बाई, तुलसा बघेल, श्यामलाल मांडवी, बागनाराम सोनू सियान, संपत, फगनू राम, बुधराम, सोमारी, रूदनी फूलों, बुदरी, लचछनदई, काड़े, मोती, फगिनी, कुमारी नाग, मासो, उमेश, रुकधर, प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक सुमेश बघेल एवं सहायक शिक्षक राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक लोकेश्वर यदू ने शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आपकी यह पहल बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा के द्वार खोलेगी। आप शाला से जुड़े रहें, आपकी समय-समय पर उपस्थिति हमारे लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी।”

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक कृष्णा सिंह ठाकुर, संकुल प्राचार्य श्यामलाल नेताम , चमरू राम यादव,बच्चों के पालकगण, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों की पढ़ाई और तकनीकी समझ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles

Back to top button