कुंवरपुर बांध मोड के पास स्कूटी सवार नियंत्रित होकर 20 फीट नीचे नाले में गिरा तीन युवक घायल एक जिला अस्पताल रेफर।
Near Kunwarpur Dam Mode, a scooter rider lost control and fell 20 feet down into the drain. Three youths injured, one referred to district hospital
लखनपुर सितेश सिरदार:-
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर स्थित कुंवरपुर बांध मोड़ के पास रविवार शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे नाले में जा गिरे। इस हादसे में स्कूटी चालक राहुल दास गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, राहुल दास (पिता मोटू राम), ग्राम कृष्णापुर का निवासी, अपने दो साथियों के साथ स्कूटी से रामगढ़ मेला देखने गया था। मेला से लौटते समय कुंवरपुर बांध मोड़ के पास स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क से उछलकर 20 फीट नीचे नाले में जा गिरा। हादसे में राहुल दास के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दो साथियों को हल्की चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाजपा महामंत्री विक्रम सिंह मंडल ने तत्काल 112 टीम की मदद से घायलों को लखनपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद राहुल दास की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों का इलाज लखनपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।