गिधपुरी बहतरा में सरकारी जमीन का बंदरबाँट बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत पर एक्शन शून्य टांगर की 3.50 एकड़ जमीन कों यथावत करने एस डी एम मस्तूरी ने पचपेड़ी तहसीलदार कों किया आदेशित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील में सरकारी जमीनों पर पटवारी से सांठ गांठ कर दर्जनों एकड़ जमीनों को कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों के नाम कर रखा है जिसको लेकर द्वारका पटेल और कौशल पटेल के द्वारा बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत किया गया है जिस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है लगातार पचपेड़ी तहसील में ऐसे कई मामले सामने आ रहें हैं जहाँ सरकारी जमीनों कों अवैध तरीके से कब्ज़ा कर पट्टा पर्ची बनवा कर लोग खूब ऐस कर रहें हैं इससे लोग सरकारी धान मंडी में धान बेच कर लखपति भी बन रहें हैं और ये सरकार कों ही सरकार के काम करने वालों से मिल कर लाखों का चुना लगा रहें हैं आपको बताते चलें की पचपेड़ी तहसील के गिधपुरी बहतरा के रहने वालों ने पटवारी से रिस्तेदारी का फायदा उठाते हुए इस काले कारनामें कों अंजाम दिया हैं देखने योग्य बात हैं की बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत के बाद कब कार्यवाही इन भ्रस्ट लोगों पर होती हैं और उस पटवारी पर भी जिसने इतने बड़े भ्रस्टाचार कों बेधड़क अंजाम दिया हैं आपको बताते चलें की पचपेड़ी तहसील के ही केंवटाडीह टांगर में 3.50 एकड़ जमीन कों गलत तरीके से किसी के नाम चढ़ाया गया था जिसकी शिकायत महेंद्र सिंह ने कुछ दिनों पहले मस्तूरी एस डी एम से की थी जिस पर मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी ने पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू कों आदेशित किया हैं की उस जमीन कों फिर से सरकारी जमीन में शामिल किया जाए देखना होगा पचपेड़ी तहसीलदार कब एक्शन मोड़ में आते हैं और कब ये काम पूरा होता हैं मालूम हो की गिधपुरी सरपंच बालाराम जांगड़े पर द्वारका पटेल और कौशल पटेल ने आरोप लगाया हैं की उनके द्वारा सरपंच रहते हुए सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध तरीके से पट्टा पर्ची बनवाया गया हैं जिस पर जाँच कर उचित कार्यवाही किया जाए।