CG – मंत्रालय के 2 कर्मचारी की नहर में डूबने से गई जान, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, SDRF की टीम का रेस्क्यू जारी…..

दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मंत्रालय में पदस्थ दो कर्मचारी हादसे का शिकार हो गये। साथियों संग निकले तीन लोगों में से दो की नदी में डूबने से जान चली गयी। हालांकि अभी किसी की शव नहीं मिला है। इधर रेस्क्यू टीम लगातार काम में लगी हुई है। घटना दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सैलूद का है। घटना में मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी प्रहलाद यादव और नंदकिशोर ध्रुव अपने एक अन्य मित्र के साथ धमतरी के बिलई माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
वापसी के दौरान तीनों ने सैलूद के पास नहर के किनारे कार रोककर कुछ समय के लिए विश्राम करने का निर्णय लिया। इसी दौरान प्रहलाद यादव नहर किनारे बैठकर हाथ धो रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने की कोशिश में नंदकिशोर भी नहर में कूद पड़ा लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह और पाटन एसडीओपी अनूप ने जानकारी दी कि नहर में तांदुला बैराज का पानी अत्यंत तेज बहाव के साथ बह रहा है, जिसकी गहराई लगभग 15 फीट है। यही कारण है कि सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।