सचिवों का हड़ताल स्थगित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिला डेलिगेशन इन बातों पर बनी सहमति पढ़ें पूरी खबर
रायपुर//प्रदेशभर में 17 मार्च से चल रही पंचायत सचिवों की हड़ताल कोफिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,पंचायत विभाग के सचिव भीम सिंह और संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया की उपस्थिति में पंचायत सचिव संघ के साथ हुई वार्ता के बाद लिया गया।
जनवरी 2026 तक पेश होगी अंतिम रिपोर्ट
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छद्वारा गठित समिति जनवरी 2026तक अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तूत करेगी जिसके आधार पर पंचायत सचिवोंका शासकीयकरण किया जाएगा। शासकीयकरण की प्रक्रिया से पहले चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति हेतु अलग से मागदर्शिका जारी की जाएगी।
बताते चले की जैसे ही नव निर्वाचित सरपंचों ने शपथ ग्रहण किया जस्ट उसके बाद सचिवों ने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया और पूरे प्रदेश में सचिव संघ के मार्गदर्शन में सचिव संघ हड़ताल पर चली गई जिसके वजह से पंचायत का काम अभी भी रुका हुआ है जो बहुत जल्द पटरी पर आएगी इससे नवनिर्वाचित सरपंचों को भी राहत मिलेगी।
आंदोलन अवधि का वेतन मिलेगा
पंचायत सचिवों के हित में सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि हड़ताल की अवधि का वेतन स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही, वर्तमान में 15 वर्ष की सेवा पूरी करने पर वेतन सत्यापन में आ रही विसंगतियों को भी सुधारने का आश्वासन दिया गया है।