CG – नाबालिक को देख बिगड़ी नियत : 4 दरिंदों ने 16 साल की लड़की के साथ की हैवानियत की हदें पार, सरपंच के भतीजे समेत 4 युवकों ने बारी-बारी किया गैंगरेप….

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरपंच के भतीजे समेत 4 युवको ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया। मामला बतौली थाना क्षेत्र के बेलकोटा नर्सरी का है। 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता अपने दोस्त के साथ बरगीडीह से बेलकोटा जा रही थी। इसी बीच बेलकोटा नर्सरी के पास नाबलिग पर आरोपियों की नजर पड़ी। सभी शराब के नशे में धुत थे।
चारों आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने नाबालिग को पकड़ लिया और दोनों को सुनसान इलाके में ले गए। वहां उन्होंने पीड़िता के दोस्त को बांधकर उसके साथ मारपीट की। फिर बारी बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के चारों आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती के बारे में परिजनों को बताया।
चारों आरोपी गिरफ्तार
इसकी शिकायत बतौली थाने में की गयी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस के रूप में हुई है। कुनाल केरकेट्टा, बेलकोटा के सरपंच का भतीजा है। जबकि एक आरोपी सरपंच का भतीजा है। चारों आरोपी लकोटा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) के तहत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से तीन को जेल और एक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।