अन्य ख़बरें

जनपद क्षेत्र क्र.23 लोहर्सी से युवा चेहरा सीमा मितेश मल्होत्रा मैदान पर अपने क्षेत्रवासियों के मुलभुत अधिकारों के लिए मरते दम तक लड़ने की कही बात पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.23 से इस बार एक युवा चेहरा चुनाव मैदान में उतर चूका हैँ जो अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी से दुखी था और चाहता हैँ की क्षेत्र के विकास के लिए आए फण्ड का सिर्फ गाँवो की विकास पर लगाया जाए जिससे ग्रामीण जीवन जी रहें लोगों कों उनका मुलभुत अधिकार मिलता रहें लगातार जिसके लिए उनको संघर्ष करना पड़ रहा हैँ खास कर लोहर्सी क्षेत्र के लोहर्सी,गोड़ाडीह,बोहारडीह,टांगर केवटाडीह भुतहा,आदि गांवो में लोग अपनी मुलभुत सुविधाओं जैसे बिजली पानी सड़क आदि के लिए जूझ रहें हैँ इन्ही समस्यायों कों देखते हुए सीमा मितेश मल्होत्रा नें राजनीति में आने का निर्णय लिया हैँ और क्षेत्र क्र.23 से अपनी दावेदारी कर दी हैँ और जनसम्पर्क भी इन्होने शुरू कर दिया हैँ बताते चलें की राजनीति में ये चेहरा नया जरूर हैँ पर पंचायती राज में इनको सेवा देते 20 साल हो चुके हैँ और एक बात जो सबसे अच्छी हैँ वो ये हैँ की इनको ग्रामीणों नें ही खड़ा किया हैँ मतलब गाँव वालों की इच्छा थी की वो जनपद का चुनाव लड़े और उनके क्षेत्र का सीमा मितेश मल्होत्रा नेतृत्व करें जिसके कारण वो अब मैदान में हैँ उनको अपने जनपद क्षेत्र के सभी गाँव वालों से जमकर सपोर्ट भी मिल रहा हैँ।

Related Articles

Back to top button