छत्तीसगढ़

CG – डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा : डाॅक्टर निकला कातिल, उपचार करने के नाम पर आया और पति-पत्नी को बेरहमी से मार डाला, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…..

रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर में बीते दिनों दंपत्ति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति पत्नी की हत्या कर करने वाला गांव का ही राकेश कुमार बारले है , जो पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है और दवाई दुकान संचालित करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरोदा का है। सनसीखेज डबल मर्डर को सुलझाने के लिए पुलिस ने लगभग 200 लोगों से पूछताछ की और घटना स्थल पर 5 दिनों तक कैंप किया था।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, अभनपुर के ग्राम बिरोदा के गोडपारा में 16 जुलाई को पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर एसएसपी, क्राइम एएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर पति-पत्नी को मौत के घाट उतारा गया था। थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 265/25 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। बुजुर्ग दंपत्ति के अंधे कत्ल की घटना को आईजी अमरेश मिश्रा एवं SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लिया और जाँच कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

5 अलग-अलग टीमों का गठन

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना अभनपुर पुलिस की 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल का फिर से निरीक्षण किया। हत्या के सभी पहलुओं का बारिकी से निरीक्षण व जांच करते हुये फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड की मदद ली गई। आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों उनके घर आने-जाने वाले व्यक्तियों सहित लगभग 200 से अधिक व्यक्तियों का बयान लिया गया। सैकड़ो मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही सरहदी जिलों के थाना क्षेत्रों में लगे सैकड़ो सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। मुखबीर लगाये गये। गांव में जांच टीमों द्वारा लगातार 5 दिनों तक कैम्प किया गया। पूछताछ के दौरान टीम को जानकारी मिली कि घटना के दिन एक डॉक्टर शाम 6 बजे मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के घर आते देखा गया गया था। टीम के सदस्यों द्वारा डॉक्टर के संबंध में जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पता चला कि डॉक्टर जिला धमतरी के ग्राम कोड़ापारा का निवासी और उसका नाम राकेश कुमार बारले है।

टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए डॉ. राकेश कुमार बारले को पकड़ा। पूछताछ करने पर राकेश कुमार बारले टीम को गुमराह करने लगा। कड़ाई व गहन पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया।

बुजुर्ग महिला के ताने से परेशान था डॉक्टर

पूछताछ में आरोपी राकेश कुमार बारले ने बताया कि वह पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है। लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्राम बिरोदा अभनपुर में आरके मेडिकल के नाम से दवाई दुकान खोलकर दवाई बिक्री और लोगों का उपचार भी करता था। इसी दौरान लगभग 1 माह पूर्व मृतिका रूखमणी ध्रुव अपने हाथ दर्द का उपचार कराने आयी थी। आरोपी द्वारा उपचार करने एवं दवाई देने पर मृतिका का हाथ दर्द ठीक नहीं हो रहा था। उपचार के दौरान मृतिका आरोपी को लगातार पैसे देती थी। उपचार के दौरान भी हाथ दर्द ठीक नहीं होने पर मृतिका रूखमणी डॉ राकेश से विवाद-झगड़ा करने लगी। इतना ही नहीं गांव के अन्य लोगों को बेवकूफ बनाकर ज्यादा पैसे ले रहो हो बोलकर ताने मारती थी।

इसके अलावा आरोपी राकेश कुमार मृतक बुजुर्ग भूखन ध्रुव की ग्राम बिरोदा अभनपुर स्थित भूमि का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से किया था। बयाना के रूप में मृतक भूखन ध्रुव को 10 हजार भी दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद मृतक भूखन ध्रुव अपनी भूमि को बिक्री करने से मना कर दिया और 10,000 रूपये भी वापस नहीं कर रहा था। इस बात से आरोपी डॉक्टर काफी परेशान रहता था।

उपचार करने के नाम पर आया और कर दिया डबल मर्डर

घटना वाले दिन मृतक भूखन ध्रुव आरोपी के दवाई दुकान में आकर अपना बीपी चेक कराया एवं कुछ दवाई लिया। डॉक्टर को अपने घर आकर उसका एवं अपनी पत्नि रूखमणी ध्रुव का भी उपचार करने कहा। आरोपी शाम 6 बजे मृतक के घर पहुंचा। डॉक्टर को देखकर मृतिका रूखमणी ध्रुव ताना मारते हुये कहने लगी कि इसे तो उपचार करना नहीं आता है इसे क्यों बुलाये हो। मृतक भूखन ध्रुव हाईड्रोसील बीमारी से ग्रसित था जिसका उपचार करने हेतु आरोपी उसके घर के कमरे में रखें खाट में उसे लेटाया और उसकी पत्नि को पानी गर्म कर लाने को कहा। महिला जैसे ही किचन में चली गयी। आरोपी राकेश कुमार आवेश में आकर खाट में लेटे हुये भूखन पर चाकू से गले व छाती में वार कर हत्या कर दिया। रूखमणी ध्रुव किचन से गर्म पानी लेकर आयी तब आरोपी ने उसी चाकू से उसके भी छाती व गले में वार कर हत्या कर दिया।

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर ग्राम कोड़ापारा थाना कुरूद जिला धमतरी चला गया था। घर में कपड़ा चेंज किया और चाकू व पहने कपड़े, जूता को अभनपुर स्थित एक नाले में फेंक दिया। किसी को शक न हो इसलिये घटना स्थल के ग्राम बिरोदा आकर दवाई दुकान में बैठकर उपचार करने लगा।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, दोपहिया वाहन तथा घटना से संबंधित अन्य सामग्रियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही।

Related Articles

Back to top button