ग्राम अरगोती में सुशासन तिहार शिविर में हुआ आवेदनो का निपटारा।
Applications were settled in the Good Governance Tihar Camp in village Argoti.
(नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर):–
प्रदेश सरकार के मंशानुरूप चलाये जा रहे सुशासन तिहार 2025 अभियान के तहत आम जनता की मांग शिकायतो का समयबद्ध तरीके से निराकरण करने जनपद पंचायत लखनपुर क्षेत्र के सूदूर वनांचल ग्राम पंचायत अरगोती में 21 मई दिन बुधवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला कलेक्टर विलास भोस्कर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन हुआ। आयोजित शिविर में आसपास चिन्हांकित ग्राम पंचायत के लोगों ने भाग लिया,
आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उर्जा विभाग , उर्जा विभाग (क्रेडा) कृषि विभाग,कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, खेल और युवक कल्याण विभाग,गृह विभाग, ग्रामोद्योग विभाग जलसंसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , महिला बाल विकास विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग,लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, मछली पालन, श्रम विभाग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग, परिवहन विभाग, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, वाणिज्य और उद्योग विभाग,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सहकारिता विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभागवार प्राप्त आवेदनों का निपटारा विभागीय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा की गई।
ग्राम पंचायत अरगोती के समाधान शिविर में मांग के 4540 तथा शिकायत के 63 इस तरह से कुल 4603आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया।
लम्बित प्रकरणों की संख्या,01 रही। विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका पैकरा,जंप अध्यक्ष शशिकला विक्रम सिंह उपाध्याय कामेश्वर राजवाड़े सीईओ वेदप्रकाश पांडेय, तहसीलदार अंकिता पटेल, नायब तहसीलदार रवि महंत विक्रम सिंह अजय सोनी परस राजवाड़े दीपनारायण,सचीव संघ अध्यक्ष उपेंद्र सिंह,अनील गुप्ता अधिकारी कर्मचारी 15 पंचायतों से आये सरपंच सचिव ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।