साजा विकास खंड अंतर्गत अकोला स्कूल में शाला प्रबंधन समिति ने कराया नेवता भोज… बच्चों को बांटे स्टेशनरी….स्थानांतरित शिक्षक के सम्मान में किया विदाई समारोह का आयोजन
साधा विधानसभा क्षेत्र

संजू जैन:7000885784
साजा विकास खंड अंतर्गत अकोला स्कूल में शाला प्रबंधन समिति ने कराया नेवता भोज… बच्चों को बांटे स्टेशनरी….स्थानांतरित शिक्षक के सम्मान में किया विदाई समारोह का आयोजन
बेमेतरा– शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखंड साजा में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा, सरपंच देवकुमारी देवेंद्र वैष्णव, उपसरपंच जितेंद्र वर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जगाधर साहू के सहयोग से युक्तियुक्तकरण में स्थानांतरण हुए हिरेश कुमार टंडन के विदाई समारोह में सम्पूर्ण नेवता भोज का आयोजन किए। जिसमें दाल, चांवल, सब्जी, खीर, पूड़ी, अचार, पापड़, मिठाई परोसे। बता दे कि “नेवता भोज” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समुदाय की भागीदारी से भोजन को और अधिक पौष्टिक बनाना है, इससे बच्चों में अपना पन व समानता की भावना विकसित होता है, क़ोई भी व्यक्ति या समुदाय के लोग शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, त्यौहार आदि अवसरों पर अपनी स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन करा सकते है। प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा ने बताया कि समुदाय से शाला के विकास कार्यों में लगातार सहयोग मिल रही है। समिति के द्वारा कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को पहाड़ा और पेन्सिल सहित स्टेशनरी सामाग्री वितरण किए। इस अवसर पर शिक्षिका हेमलता ठाकुर, सचिव टहल साहू, गोपाल पटेल, पंचराम निषाद, मुन्नी यादव, मीना यादव, लवकुमार साहू, दिलेश्वर साहू, राजा ध्रुवे, डाकवर ठाकुर, प्रेमनारायण साहू, बहल साहू, प्रतिमा निषाद एवं पालकगण उपस्थित रहे। सभी नेवता भोज का आनंद लिए और धन्यवाद प्रेषित किए। हिरेश कुमार टंडन युक्तियुक्तकरण में स्थानांतरण होकर सारंगपुर स्कूल चले गये है। प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा ने कहा कि हिरेश कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक है। समय पर शाला आते थे। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाते थे। गाँव वाले भी उनके कार्यों की प्रशंसा किए। बच्चें शिक्षक के चले जाने से दुःखी हुए, शाला में उनके विदाई समारोह के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति शाल श्रीफल हार पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट किए। हिमकल्याणी सिन्हा और हेमलता ठाकुर उपहार भेंट किये। साथ बच्चें भी आरती की थाल सजाकर, तिलक लगाकर अपने शिक्षक को घड़ी, पेन, चॉकलेट आदि उपहार स्वरूप भेंट किए। हिरेश कुमार भावुक हो गये। शाला और बच्चों के प्रति अपनी भावना प्रकट किए। शाला परिवार सहित ग्रामवासी नए स्कूल के लिए शुभकामना दिए।