शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विशुनपुर में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित।
School admission festival organized in Government Pre-Secondary School Vishunpur
*नयाभारत सितेश सिरदार उदयपुर:–*
दिनांक 3 जुलाई 2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विशुनपुर में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों के द्वारा कक्षा छठवीं के नव प्रवेशी बच्चों को पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर पुष्पगुच्छ के साथ हार्दिक स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बच्चों को पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया। आज के इस शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर सरगुजा के संदेश का अभिभावकों के बीच वाचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्णिमा सिंह पैकरा ( सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानी ) ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा सभी बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए और आनंदमय में होकर पढ़ाई करें साथ ही पालकों से भी निवेदन किया कि इस पुनीत कार्य में यथाशक्ति शिक्षकों का सहयोग करें।आज के इस कार्यक्रम में सरपंच पूर्णिमा सिंह पैकरा, शिक्षाविद ए. केरकेट्टा, एसएमसी अध्यक्ष पूनम , विद्यालय के शिक्षक अंजना एक्का (प्र.पा.),सुशीला धुर्वे,गंगा सिंह, रेनू सिंह, अरविन्द कुमार ध्रुव सहित सभी एसएमसी सदस्य और अभिभावक गण उपस्थित थे।