हायर सेकेंडरी स्कूल जयनगर में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
School admission celebration program was organized in Higher Secondary School Jayanagar.
((नयाभारत सि तेश सिरदार सूरजपुर))
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर ( शिक्षा ) में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया,शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी शिवनंदनपुर मंडल अध्यक्ष हरीश राजवाड़े , SMDC
अध्यक्ष कृष्ण पाल बिंझिया विद्यालय के प्राचार्य सफियाना खलखो,हायर सेकेंडरी स्कूल आ.जा.क.प्राचार्य कलिस्ता, SMDC अध्यक्ष पीएम श्री अंग्रेजी स्कूल जयनगर शांतनु सिंह चौहान,जनपद सदस्य धनेश्वरी सिरदार, बीजेपी महामंत्री देवशरण सिंह,विनोद कुमार,ब्रह्मदेव, उपस्थित सहित अन्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां
सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया, तथा अतिथियों ने 9 वी में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर ,मीठा खिलाकर,पुस्तक वितरण कर,एवं एक पेड़ मां के नाम लगाकर विद्यालय में स्वागत किया गया,अतिथियों ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही,साथ ही शिक्षको द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर जीवन में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया ,और एक पौधा मां के नाम सभी अतिथियो एवं शिक्षको द्वारा पौधा रोपण किया गया जनपद सदस्य प्रतिनिधि निकुंन राम,सभी स्कूल के HM हर्ष नारायण,सुमित्रा गुप्ता,उदयराज सिंह,पार्वती सरूता, सहित शिक्षक आशीष पाण्डे,( व्याख्याता) शिमला गुप्ता,राजश्री नारायण,सुनीता सिंह,ज्योति शर्मा,तरन्नुम परवीन,लीना खाखा,आराधना कुशवाहा,पदमश्री जायसवाल, जया साना,एवं मंच संचालन उषा बेला खाखा ने किया अन्य शिक्षक सदस्य उपस्थित थे