CG – शिक्षक की शर्मनाक हरकत : मोबाइल शो-रूम से आईफोन कर दिया पार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…..

मोहला– मानपुर। मोहला–मानपुर जिला मुख्यालय में एक सरकारी शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दुकान में घुसे शिक्षक ने एप्पल की महंगी मोबाइल चोरी कर ली। यह वाकया दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया। मामला मोहला विकासखंड के सांगली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राधेश्याम नेताम से जुड़ा है, जिन पर एक प्रतिष्ठित दुकान से महंगे एप्पल मोबाइल फोन की चोरी का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर की दोपहर मानपुर रोड स्थित संतोष निर्मलकर की मोबाइल दुकान पर शिक्षक राधेश्याम नेताम पहुंचे। उन्होंने पैसे के लेन-देन (ट्रांजेक्शन) के बहाने दुकान में प्रवेश किया। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी से बातचीत शुरू कर उसे उलझाए रखा और इसी दौरान काउंटर पर रखे महंगे एप्पल मोबाइल पर नजर जमाए रखी। जैसे ही दुकान में दूसरा ग्राहक आया और कर्मचारी का ध्यान बंटा, आरोपी शिक्षक पीछे के गेट की ओर गया और चुपचाप मोबाइल उठाकर वहां से फरार हो गया। इस पूरी घटना की भनक न तो कर्मचारी को लगी और न ही दुकान मालिक को।
कुछ देर बाद जब दुकान मालिक को मोबाइल गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज देखने पर सभी हैरान रह गए, क्योंकि उसमें मोबाइल चोरी करते हुए मोहला निवासी शिक्षक राधेश्याम नेताम साफ नजर आ रहे थे। इसके बाद दुकान संचालक ने मोहला थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शिक्षक भोजटोला में आयोजित संकुल स्तरीय खेल आयोजन में मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में पहले तो उसने टालमटोल की, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली और मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिया।
वहीं, इस घटना पर मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति से इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं की जा सकती। मामले का तत्काल संज्ञान लिया गया है और विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



