छत्तीसगढ़

IIIT-Raipur के छात्र की शर्मनाक करतूत : AI से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, लैपटॉप से मिली 1000 फोटो-वीडियो, ऐसे हुआ मामले का खुलासा……

रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में अध्ययनरत छात्र का सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। छात्र ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए संस्थान में अध्ययनरत 36 छात्राओं के अश्लील वीडियो-फोटो बना डाले। जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाए जाने पर संस्थान ने छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी संस्थान में इलेट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का थर्ड ईयर के छात्र ने वहां पढ़ रहीं 36 छात्राओं का अश्लील फोटो वीडियो बनाया। छात्र ने AI टूल की मदद से अश्लील फोटो एडिट किये। उसके लैपटॉप और मोबाइल से 1000 से ज्यादा फोटो और वीडियो मिले हैं।

कैसे हुआ खुलासा

दरअसल, यहाँ पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील फोटो के बारे में जानकारी के मिली थी। जिसके बाद उन्होंने रविवार की शाम को कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। छात्राओं की शिकायत पर प्रबंधन ने तत्काल थर्ड ईयर के छात्र के कमरे की तलाशी ली.छात्र का फोन, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त चेक किया गया। जिसमे छात्राओं की 1000 से ज्यादा फोटो और वीडियो मिले। छात्र के लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिया गया।

आरोपी छात्र निलंबित

यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रिपल आईटी प्रबंधन ने तत्काल आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया। वहीँ, मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। ट्रिपल आईटी की महिला स्टाफ इस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ इस मामले में ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर का कहना है, जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जो गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button