जिला समाचार
शांति नगर वार्ड पार्षद जोयस्टीन भवानी अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना 15 वां रक्त दान किये…

शांति नगर वार्ड पार्षद जोयस्टीन भवानी अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना 15 वां रक्त दान किये
जगदलपुर। मामले मे जोयस्टीन भवानी शांति नगर वार्ड पार्षद ने बताया है की आज 11 मार्च को मेरा जन्मदिवस का दिन रहता है और हर वर्ष मै पूरा प्रयास करती हूँ की रक्त दान कर यह नेक कार्य कर पाऊं और प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी मैंने जगदलपुर शहर के निजी अस्पताल एम. पी. एम. अस्पताल पहुंच एक जरूरत मंद बहन को रक्त दान कर मैंने अपना 15 वां रक्त दान सम्पूर्ण किया, आगे भी शरीर स्वस्थ रहा तो यह नेक कार्य मे भाग लेते रहूंगी।