छत्तीसगढ़

CG – क्षत्रिय राठौर समाज की कार्यकारी अध्यक्ष बनाई गई षष्ठी राठौर तो इनकों भी मिली बड़ी जिम्मेदारी महिला विंग में ख़ुशी की लहर जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//कुछ दिनों पहले बिलासपुर निवासी षष्ठी राठौर कों छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय महिला सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जिसके बाद उनके शुभ चिंतको सहपाठीयों और प्रदेश राठौर समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों का पुरे छत्तीसगढ़ से शुभकामनायें संदेश मिल रहा है बिलासपुर के षष्ठी राठौर कों हाल ही में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.वैसे राठौर समाज में इनके अध्यक्ष पद की कमान मिलने कें बाद जश्न का माहौल है,इनके साथ अलका राठौर संगठन मंत्री, अंजू राठौर सचिव,रोशनी राठौर सचिव, वंदना राठौर सहसचिव,अनीता राठौर सहसचिव कों भी बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है।

क्षत्रिय राठौर समाज ने षष्ठी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. ये घोषणा कुछ दिनों पहले की गई. बताते चलें कि इनकी कार्य कुशलता और समाज में इनका ब्यवहार कार्य शानदार रहा है इनकी मीठी वाणी और इनका सरल सहज़ रहन सहन सभी सामाजिक लोगों कों आकर्षित करती है और सभी के दुख सुख में इनका बराबर सहयोग रहता है।

बात जिले की करें या प्रदेश लेवल कि इनकी सभी स्तर पर महिलाओं के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है और शायद यही कारण है कि उन्हें ये पद और भूमिका सौंपी गई है अब ये भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में वह समाज कि महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्ष हो सकते हैं, ज्ञात हो कि समाज के लिए कार्यकारी अध्यक्ष’का मतलब किसी सामाजिक संगठन, समिति या संस्था का वह प्रमुख होता है, जो उसके दिन-प्रतिदिन के कार्यों, बैठकों के संचालन, सदस्यों के बीच समन्वय और संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार होता है, जैसे एजेंडा तय करना, निर्णयों में मार्गदर्शन करना और संस्था का प्रतिनिधित्व करना, और वह समाज के नियमों और उद्देश्यों के अनुसार काम करता है।

जैसे ही यह बात समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों की जानकारी में आई सभी षष्ठी कों बधाई देनें लगे कोई दूरभाष से तो कोई मिल कर पर मस्तूरी क्षत्रिय राठौर समाज के युवा नेता नागेंद्र(सुधीर)राठौर नें सभी का मुंह मीठा करा कर इसी ख़ुशी मनाई और शायराना अंदाज में उन्होंने बताया कि “”मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है””
हम सबकी प्यारी दीदी षष्ठी नरेंद्र राठौर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय महिला सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया जानने योग्य बात है कि षष्ठी क्षत्रिय राठौर समाज महिला समिति बिलासपुर की जिलाअध्यक्ष हैं इसके अलावा सर्व समाज महिला परिषद की प्रदेश संयोजक शिव शक्ति संगठन के प्रमुख संगठक,अंतर्राष्ट्रीय मानव मानवाधिकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष शिवम कुंज की डायरेक्टर पद पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं,निश्चित ही आपके अनुभव का लाभ क्षत्रिय राठौर समाज को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button